श्रीनिवासुलु शेट्टी बने एसबीआई के नए बॉस, अब सामने है सबसे बड़ी चुनौती, पूर्व चेयरमैन भी नहीं कर सके पूरा

[ad_1]
एसबीआई के नए चेयरमैन शेट्टी 1988 से ही बैंक से जुड़े हैं. उनके सामने बैंक का मुनाफा 1 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है. पूर्व चेयरमैन खारा ने बैंक का मुनाफा 3 गुना बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकार बैंक एसबीआई को नए बॉस मिल गए हैं. अब दिनेश खारा की जगह चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है. एसबीआई ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. खारा मंगलवार को कारोबारी समय समाप्त होने पर बैंक की सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गए हैं. शेट्टी इससे पहले एसबीआई के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक थे. परंपरा के अनुसार, चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से की जाती है. आमतौर पर सबसे वरिष्ठ प्रबंध निदेशक ही बैंक का चेयरमैन बनता है.
इस बार भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी को एसबीआई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. शेट्टी ने भारत सरकार द्वारा गठित विभिन्न कार्य बल/समितियों का भी नेतृत्व किया है. वह बैंक के खुदरा और डिजिटल बैंकिंग खंड की देखरेख भी कर चुके हैं. कृषि विज्ञान में स्नातक और भारतीय बैंकर्स संस्थान के प्रमाणित एसोसिएट शेट्टी ने 1988 में एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
36 साल से एसबीआई के साथ
आपको बता दें कि नए चेयरमैन पिछले 36 सालों से एसबीआई के साथ जुड़े हैं. उन्होंने साल 1988 में बतौर बैंक पीओ एसबीआई को ज्वाइन किया था. 59 वर्षीय शेट्टी एसबीआई के 27वें चेयरमैन बनाए गए हैं. विनम्र स्वभाव के शेट्टी को आम आदमी की चिंता करने वाले व्यक्तित्व के तौर पर जाना जाता है. उनके पास अतंरराष्ट्रीय बैंकिंग का भी अनुभव है.
सामने है सबसे बड़ी चुनौती
शेट्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि एसबीआई का सालाना मुनाफा 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचाना. एक पूर्व चेयरमैन का कहना है कि शेट्टी ने एसबीआई के साथ लगभग हर सेक्टर में काम किया है. लिहाजा उनके नेतृत्व में बैंक को आगे बढ़ने में बड़ी मदद मिलेगी. अनुमान है कि वे 1 लाख करोड़ के सालाना मुनाफे की चुनौती को पार कर जाएंगे.
दिनेश खारा ने दिलाया 4 गुना मुनाफा
आपको बता दें कि पूर्व चेयरमैन दिनेश खारा ने कोरोनाकाल के मुश्किल हालात में बैंक की बागडोर संभाली थी. उन्होंने करीब 4 साल के कार्यकाल में एसबीआई के शेयरों को 4 गुना बढ़ा दिया. खारा के नेतृत्व में एसबीआई का मुनाफा 22 हजार करोड़ से बढ़कर 66 हजार करोड़ सालाना तक पहुंच गया है. उनकी मंशा इस मुनाफे को 1 लाख करोड़ तक पहुंचाने की थी, जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी अब शेट्टी पर आ गई है.
Tags: Business news, Sbi, SBI Bank
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 18:40 IST
Source link