परासिया न्यायालय का बड़ा फैसला:नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 20 साल का कारावास की सजा…

छिंदवाड़ा जिले के परासिया न्यायालय ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास की सजा और अर्थदंड की सजा से दंडित करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। वर्ष 2020 का है। मामला :- जिला अभीयोजन अधिकारी निर्जला मार्सकोले ने बताया की यह मामला 10 दिसंबर 2020 का है। आरोपी संदीप पिता मोहन डेहरिया उम्र 30 साल को दरबई थाना बडकुही का निवासी ने एक नाबालिक को बहला फुसलाकर एक सूने मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया है। इस दौरान आरोपी ने नाबालिक के भाई को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस घटना की शिकायत बड़कुही चौकी में दर्ज कराई थी। जिसकी जांच महिला उपनिरीक्षक प्रतीक्षा मार्को के द्वारा की गई थी। विगत 4 साल तक जारी इस मामले की सुनवाई जिला सत्र न्यायालय परासिया में जारी थी।
Source link