देश/विदेश

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर 3 पुरुष, 3 महिलाएं और 7…BSF जवानों का ठनका माथा, फिर खुला ऐसा राज, सब रह गए सन्‍न – bangladesh border latest news 3 men 3 women 7 children 3 indian agent bsf unearth massive secret

Last Updated:

India-Bangladesh Border news: भारत की सीमाएं कई देशों से लगती हैं. चीन, पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश से लगती सीमा को काफी संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में इन देशों से लगते बॉर्डर पर सिक्‍योरिटी का खास ख्‍याल रखा जा…और पढ़ें

BSF ने भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर पर 15 अवैध बांग्‍लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. (फाइल फोटो)

अगरतला. पड़ोसी मुल्‍क बांग्‍लादेश में जबसे शेख हसीना सरकार का तख्‍ता पलट हुआ है, उथल-पुथल और हिंसा का दौर लगातार जारी है. ऐसे में बॉर्डर वाले इलाकों में गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. सीमा पार से भारत में बिना वैलिड डॉक्‍यूमेंट के घुसने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. भारत-बांग्‍लादेश बॉर्डर का बड़ा हिस्‍सा पहाड़ों, घने जंगलों और नदियों से घिरा है, ऐसे में इन क्षेत्रों में सुरक्षा सुनिश्चित करना बड़ी चुनौती है. इसके बावजूद सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (BSF) के जवान घुसपैठियों और तस्‍करी की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं. BSF जवानों की सतर्कता का एक और उदाहरण सामने आया है. नेशनल सिक्‍योरिटी को चुनौती देने वाले अवैध बांग्‍लादेशी नागरिकों के एक जत्‍थे को सुरक्षाबलों ने दबोचा है. गिरफ्तार लोगों में भारतीय दलाल भी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, त्रिपुरा में अलग-अलग दो अभियानों के दौरान BSF ने 7 बच्चों समेत बांग्लादेश के 15 नागरिकों और तीन भारतीय दलालों को पकड़ लिया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में जाल बिछाया और बांग्लोदश के मौलवीबाजार, सुनामगंज, नेत्रकोना तथा बारिशाल जिलों के नागरिकों को पकड़ लिया.

इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक्‍शन
BSF के अधिकारियों ने बताया कि उनाकोटी जिले के कैलाशहर में एक अभियान के दौरान गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेश के तीन पुरुषों, तीन महिलाओं और सात बच्चों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने उन तीन भारतीय दलालों को भी पकड़ लिया, जो बांग्लादेशियों को कथित रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने में मदद कर रहे थे. बता दें कि बांग्‍लादेश‍ियों से मोटी रकम लेकर भारतीय दलाल उन्‍हें देश में दाखिल कराते हैं. इसके लिए एक पूरा सिंडिकेट काम करता है. इसका एक मुकम्‍मल नेटवर्क है. सुरक्षा एजेंसियां समय-समय पर इनके खिलाफ एक्‍शन लेती रहती है.

BSF के सतर्क जवान
बीएसएफ ने शुक्रवार को ही एक अन्य छापेमारी में दो बांग्लादेशियों को भी उस समय हिरासत में लिया, जब वे अपने देश लौटने के लिए सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में बीएसएफ ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर अगरतला स्टेशन पर छापा मारा और उन दो भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया, जो कथित तौर पर पड़ोसी देश में माल के अवैध परिवहन में संलिप्त थे.

homenation

बांग्‍लादेश बॉर्डर पर 3 पुरुष, 3 महिलाएं और 7…खुला ऐसा राज, BSF जवान सन्‍न


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!