A person returning from Maha Kumbh fell from the train | महाकुंभ से लौट रहा व्यक्ति ट्रेन से गिरा, मौत: घायल हालत में बेटे को कॉल बर बताया, ट्रैक पर पड़ा हूं…बचा लो – Bhopal News

महाकुंभ से लौट रहे भोपाल के व्यक्ति सूखी सेवनिया रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गिर गए। घायल हालत में उन्होंने बेटे को कॉल कर बताया कि सूखी रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन से गिर गया हूं। मुझे बचा लो, परिजनों ने ट्रैक पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ
.
हादसा मंगलवार रात का है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक कल्ला बंशकार (50) निवासी छोला मंदिर हम्माली का काम करते थे। उनके बेटे रवि बंशकार ने बताया कि शनिवार को पिता प्रयागराज में आयोजित कुंभ में जाने का बोलकर निकले थे। कुंभ में स्नान किया दो दिन वहीं रुके और तीसरे दिन मंगलवार की तड़के सुबह भोपाल के लिए रवाना हुए। ट्रेन में गेट पर बैठे थे, तभी उन्हें नींद का झोंका आ गया।
इससे वे ट्रेन से गिर गए, घायल हालत में स्वयं कॉल कर जानकारी दी। उनके बताए अनुसार रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। तब तक उनकी सांसें चल रही थीं। इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गई। बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। सूखी सेवनिया पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
Source link