1 रात में 15 से ज्यादा खेतों में बिजली केबल चोरी हुए; चोरों ने केबल से निकाला कॉपर | Electricity cables were stolen in more than 15 fields in 1 night, thieves extracted copper from the cables

- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Electricity Cables Were Stolen In More Than 15 Fields In 1 Night, Thieves Extracted Copper From The Cables
बुरहानपुर17 मिनट पहले
खकनार क्षेत्र में खेतों से मोटर पंप, स्टार्टर और केबल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। शनिवार रात खकनार क्षेत्र के करीब 15 खेतों से अज्ञात बदमाश केबल चुराकर ले गए। यहीं नहीं उसे जलाकर इसमें से कॉपर निकाल लिया गया और भाग निकले। केबल चोरी होने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। बढ़ती वारदातों से किसानों में आक्रोश है।
किसानों का कहना है कि खेतों से लगातार चोरियां हो रही है, लेकिन पुलिस आज तक किसी बदमाश को नहीं पकड़ पाई है। ऐसे में कई किसान थाने में शिकायत तक नहीं कर रहे है।
इन किसानों के खेतों से हुई केबल चोरी
किसान मयूर तुकाराम पाटील, सचिन सीताराम चौधरी, अरुण शामराव चौधरी और रमेश हरीश चौधरी सहित अन्य किसानों के खेत से केबल चोरी हुआ है। किसानों ने बताया कि बोरखेड़ा फाटे पर सूखी नदी के पास सूनसान खेत में केबल को जलाकर उसमें से कॉपर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने यहां कपास तौलने के कांटे से कॉपर का वजन भी तौला और भाग निकले। सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो केवल चोरी का पता चला। सभी किसानों ने रविवार को थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने कहा कि भौंरा घाट क्षेत्र में चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है। हम जांच में जुटे हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Source link