मध्यप्रदेश

Video of Indore youth creating ruckus on the streets of Ratlam | रतलाम की सड़कों पर इंदौर के युवाओं का हुड़दंग; VIDEO: बाराती बनकर आए, खुले आम नियमों की उड़ाते रहे धज्जियां; पुलिस ने रात में जब्त की गाड़ियां – Ratlam News

हुड़दंग कर रहे युवा वाहनों में विंडो की सीट पर बैठे हुए थे।

रतलाम की सड़कों पर फोर व्हीलर वाहनों पर स्टंट करते हुए युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। एक नहीं, दो नहीं तीन से चार फोर व्हीलर वाहनों पर बैखोफ युवा स्टंट कर रहे थे। इससे सड़क पर चलने वाले भी परेशान हुए।

.

दरअसल, रतलाम के आबकारी कंपाउंड में किसी शादी में बारात में ये युवा शामिल होने आए थे। सभी इंदौर पासिंग गाड़ियों में सवार थे। शहीद चौक से लेकर आबकारी कंपाउंड व हाट रोड पर यह युवा खुले आम स्टंट करते नजर आए। गाड़ियों की विंडो और उनकी छतों पर युवा बैठे थे। सभी गाड़ियों में शादी के स्टिकर भी लगे थे। आबकारी कपाउंड के रास्ते पर तो युवाओं ने बीच सड़क पर कारें खड़ी कर दी। जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। युवा खुले आम स्टंट करते रहे, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई जिम्मेदार नहीं दिखा।

राह चलते किसी ने इन युवाओं के हरकतों को मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो आज (मंगलवार) शाम 6.30 बजे का है, जब सभी शहर सराय से लेकर आबकारी कंपाउंड तक स्टंट करते हुए युवा नजर आए। बताया जा रहा है कि शहर में इंट्री करते से ही यह सभी हुड़दंग करते हुए आए।

पुलिस ने वाहनों को जब्त कर क्रेन की मदद से थाने ले आई।

हरकत में आई पुलिस राज होते-होते रतलाम पुलिस हरकत में आई। एएसपी राकेश खाखा ने तुरंत अमले को स्टंट बाजी करने वालों युवाओं की तलाश के लिए लगाया। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया बल के साथ रात 9 बजे आबकारी कपाउंड क्षेत्र में पहुंचे। जिन कारों से स्टंट बाजी की जा रही थी उन्हें जब्ती में लिया।

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि स्टंट बाजी करने वालों की पहचान कर ली गई है। गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। युवाओं पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

देखिए स्टंट बाजी की तस्वीरें…

गाड़ियों की विंडो से बाहर निकल हुड़दंग मचाते रहे युवा।

गाड़ियों की विंडो से बाहर निकल हुड़दंग मचाते रहे युवा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!