27 thousand fine collected from 39 drivers in Barwani | बड़वानी में 39 चालकों से वसूला 27 हजार जुर्माना: बाईपास पर 2 घंटे तक मोबाइल कोर्ट लगी, बिना हेलमेट पहने लोगों पर कार्रवाई – Barwani News

बड़वानी में मंगलवार शाम हाईकोर्ट के निर्देश पर मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 39 वाहन चालकों से 27 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। मुख्य न्यायाधिकारी सीता कन्नौज की अध्यक्षता में शहर के बाईपास पर शाम 6:30 बजे से लगभ
.
अभियान के दौरान प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट के साथ यातायात थाना प्रभारी विनोद बघेल और कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह सहित पुलिस बल मौजूद रहा। कई वाहन चालक भागने का प्रयास करते हुए पकड़े गए, जबकि कुछ ने अस्पताल जाने और अन्य जरूरी कामों का हवाला देकर छूट मांगी। कुछ नाबालिग कोचिंग जाने का बहाना बनाते पाए गए।
नियम तोड़ने वाले वाहनों को जब्त कर कोतवाली थाने भेजा गया। कार्रवाई में यात्री बस, स्कूल बस, ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक सहित सभी प्रकार के वाहनों के दस्तावेजों की भी जांच की गई।
तस्वीरों में देखिए पुलिस-कोर्ट की कार्रवाई










Source link