Ireland के खिलाफ T20 सीरीज में संजू सैमसन को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, ईशान किशन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट | Sanju Samson is likely to be the main wicket keeper for Ireland series

Cricket
oi-Sohit Kumar
India
Vs
Ireland,
Sanju
Samson:
टीम
इंडिया
वर्तमान
में
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
है।
यहां
पहले
टेस्ट
में
शानदार
जीत
के
बाद
मेहमान
टीम
आज
दूसरा
टेस्ट
खेलने
के
लिए
तैयार
है,
जिसके
बाद
तीन
वनडे
और
पांच
टी20
मैच
खेले
जाएंगे।
वनडे
और
टी20
के
लिए
संजू
सैमसन
को
भी
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।
इसके
बाद
टीम
इंडिया
आयरलैंड
के
दौरे
पर
जाएगी,
जहां
टी20
सीरीज
के
लिए
संजू
सैमसन
मुख्य
विकेटकीपर
हो
सकते
हैं।
दरअसल,
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
वनडे
और
टी20
सीरीज
में
विकेटकीपर
के
तौर
पर
दो
खिलाड़ी
टीम
का
हिस्सा
हैं,
जिनमें
एक
ईशान
किशन
और
दूसरे
संजू
सैमसन
हैं।
आयरलैंड
टी20
सीरीज
के
लिए
संजू
सैमसन
मुख्य
विकेटकीपर
हो
सकते
हैं,
क्योंकि
एशिया
कप
को
देखते
हुए
ईशान
को
आराम
दिया
जा
सकता
है।

एएनआई
की
रिपोर्ट
की
मानें
तो
सूत्रों
का
कहना
है
कि
संजू
सैमसन
आयरलैंड
के
खिलाफ
तीन
मैचों
की
टी20
सीरीज
में
विकेटकीपर
की
कमान
संभालेंगे,
इसके
अलावा
ईशान
किशन
को
एशिया
कप
2023
के
मद्देनजर
ब्रेक
दिया
जाएगा।
आयरलैंड
के
खिलाफ
टी20
सीरीज
18
अगस्त
से
शुरू
होगी।
दरअसल,
संजू
सैमसन
इन
दिनों
वेस्टइंडीज
में
27
जुलाई
से
13
अगस्त
तक
होने
वाली
सीमित
ओवरों
की
सीरीज
के
लिए
तैयारी
कर
रहे
हैं।
इस
बीच
सोशल
मीडिया
पर
शेयर
की
गई
एक
पोस्ट
में
विकेटकीपर-बल्लेबाज
को
बेंगलुरु
में
राष्ट्रीय
क्रिकेट
अकादमी
(NCA)
के
जिम
में
पसीना
बहाते
हुए
देखा
गया।
सैमसन
को
आखिरी
बार
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL
2023)
में
राजस्थान
रॉयल्स
(RR)
के
लिए
खेलते
देखा
गया
था।
दाएं
हाथ
के
बल्लेबाज
ने
इस
दौरान
14
मैचों
में
153.39
की
स्ट्राइक
रेट
से
362
रन
बनाए,
जिसमें
तीन
अर्धशतक
शामिल
हैं।
सैमसन
ने
आखिरी
बार
भारत
के
लिए
श्रीलंका
के
खिलाफ
टी20
सीरीज
में
खेला
था।
संजू
सैमसन
ने
अब
तक
11
एकदिवसीय
मैचों
में
मेन
इन
ब्लू
का
प्रतिनिधित्व
किया
है,
जिसमें
66
की
औसत
से
330
रन
बनाए
हैं,
जिसमें
दो
अर्धशतक
शामिल
हैं।
Sanju
Samson
is
likely
to
be
the
main
wicket-keeper
for
Ireland
T20
series
as
Ishan
might
be
rested
looking
at
the
Asia
Cup.
[ANI]
pic.twitter.com/VibkzV0ESN—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
July
20,
2023
केएल
राहुल
के
चोट
के
कारण
बाहर
होने
के
बाद
सैमसन
अब
2023
विश्व
कप
से
पहले
मिले
मौके
को
दोनों
हाथों
से
भुनाना
चाहेंगे।
भारत
5
अक्टूबर
से
19
नवंबर
तक
आईसीसी
टूर्नामेंट
की
मेजबानी
करेगा।
सैमसन
का
यह
दूसरा
वेस्टइंडीज
दौरा
होगा।
उन्होंने
इससे
पहले
पिछले
साल
जुलाई
में
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
के
दौरान
12,
54
और
6*
रन
बनाए
थे।
English summary
Sanju Samson is likely to be the main wicket keeper for Ireland series