Kharge’s statement on Kumbh and Ganga enraged BJP | कुंभ और गंगा पर खड़गे के बयान से भड़की बीजेपी: नीमच में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए – Neemuch News

नीमच में मंगलवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कुंभ और गंगा स्नान पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। विजय टॉकीज चौराहे पर शाम 6:30 बजे जिला भाजपा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या म
.
दरअसल, खड़गे ने महू में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम, संविधान रैली’ के दौरान कहा था कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी और प्रयागराज महाकुंभ पर इतना खर्च क्यों किया जा रहा है। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए माफी भी मांगी थी।
जिला भाजपा अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल ने खड़गे के बयान को हिंदुओं की आस्था पर प्रहार बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की। प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रदर्शनकारियों ने खड़गे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके बयान का विरोध जताया। भाजपा इस मुद्दे को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।



Source link