मध्यप्रदेश

Demanded investigation from ASP | महिला बोली- मेरे पति को झूठा फंसाया जा रहा: हत्याकांड की जांच की मांग; ASP को आवेदन दिया – Bhind News


भिंड में मंगलवार को एक महिला एसपी ऑफिस पहुंची। उसने एंडोरी पुलिस पर उसके पति को हत्या के एक मामले में फंसाने का आरोप लगाया।

.

महिला ने एएसपी संजीव पाठक को आवेदन दिया और कहा कि पिछले महीने एंडोरी के भौनपुरा में कान्हा तोमर नाम के एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में खेत पर मौत हो गई थी। पुरानी रंजिश के चलते उसके परिजनों को फंसाया जा रहा है। महिला ने कहा कि जिस समय कान्हा की हत्या की गई तब मेरे परिवार के पांचों लोग शहर से बाहर थे। शिकायत करने के दौरान महिला के साथ एडवोकेट पूनम सिंह मौजूद रहीं।

शिकायतकर्ता राधा तोमर ने बताया कि मेरा पति कल्लू उर्फ कुशल तोमर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। घटना वाली तारीख 25 दिसंबर को दिल्ली में ही था। राधा ने सीसीटीवी फुटेज भी रिकॉर्ड के लिएपु लिस को सौंपे।

महिला बोली- पुरानी रंजिश के कारण फंसाया जा रहा राधा ने बताया कि वर्ष 2012 में उसके चचिया ससुर गजेंद्र सिंह तोमर की हत्या कर दी गई थी, जिसमें आरोपी सनमान सिंह व अन्य को 2014 में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। इसके बाद से ही आरोपी पक्ष उनके परिवार से रंजिश रखता है। उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर 2024 को भी आरोपी पक्ष ने उन्हें खेत जोतने से रोका और धमकाया था, जिसकी शिकायत तहसीलदार गोहद से की गई थी।

शिकायत कर्ता ने बताया कि उनके अन्य परिजन भी हत्या की घटना के समय भिंड जिले से बाहर थे। कल्लू तोमर दिल्ली में, रिंकू तोमर और धांधू तोमर मुंबई में, जबकि सत्यवीर तोमर तमिलनाडु में कार्यरत है। इनके भी दस्तावेज पुलिस को सौंपे गए हैं।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और झूठे मुकदमे में फंसाए गए उसके पति व अन्य परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!