Four youths of Neemuch died in an accident | नीमच के चार युवकों की हादसे में मौत: एक परिवार के 4 युवकों पर गिरा ट्रेलर का सामान; घटना से पहले VIDEO बनाकर किया पोस्ट – Neemuch News

चारों युवकों ने बनाया था घटना से पहले वीडियो।
महाराष्ट्र में हुए एक हादसे में नीमच जिले के एक परिवार की खुशियां छीन लीं। कर्नाटक से कंबल बेचकर लौट रहे बंजारा समाज के एक ही परिवार के चार युवकों की महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले में दर्दनाक मौत हो गई।
.
चारों आपस में रिश्ते में भाई लगते हैं। उन्होंने दुर्घटना से उसी ट्रेलर में वीडियो भी बनाया था जिसमें ये हादसा हुआ। मृतकों की पहचान दीवान बंजारा (28), निर्मल बंजारा (19), विजय बंजारा (19) और विक्रम बंजारा (18) के रूप में हुई है।
ऐसे हुई घटना
घटना सोमवार देर रात की है। युवक अक्टूबर में कर्नाटक गए थे और तीन महीने बाद घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने नीमच जा रहे एक ट्रेलर से लिफ्ट ली। ट्रेलर में लोहे का भारी सामान लदा था। युवकों ने अपनी बाइक और सामान ट्रेलर में रख लिया और खुद ट्रेलर के अगले हिस्से में बिस्तर लगाकर लेट गए।
युवकों ने दिन के समय ट्रेलर में बनाया था वीडियो।
रात 11 से 12 बजे के बीच अचानक ट्रेलर में सामान को बांधने वाला बेल्ट टूट गया। इससे लोहे का भारी सामान युवकों पर गिर गया। सामान के नीचे दबने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खड़ावदा गांव में मातम छा गया। कुकड़ेश्वर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक विक्रम बंजारा।

विजय बंजारा।

मृतक दीवान बंजारा।

मृतक निर्मल बंजारा।
केबिन में बैठा साथ बचा
मृतकों के एक साथ अनिल पिता पप्पू लाल जो कि ड्राइवर के साथ केबिन में बैठा होने के कारण बच गया। घटना के समय चारो युवक ट्राले में सोए हुए थे। घटना महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर ओर तुकी नगर के बीच जंगल की बताई जा रही है।
अचानक हुए इस दर्दनाक घटना से परिजन ओर ग्रामीणों के साथ क्षेत्र ओर बंजारा समाज में शोक की लहर छा गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन संभाजी नगर के लिए रवाना हो गए हैं। जहां सभी युवकों के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और उसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

ट्रेलर जिसमें हुआ हादसा।
ट्रेलर में बनाया मौत से पहले वीडियो
जिस ट्रेलर में युवक हादसे का शिकार हुए हैं। उस ट्रेलर में युवकों ने मौत से कुछ घंटे पहले बनाया गया। एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और पीछे लोहे का भारी सामान रखा हुआ है।
Source link