मुनि श्री 108 विनम्र सागर महाराज के सानिध्य में मेला ग्राउंड जैन मंदिर में होगा 9 दिवसीय आयोजन: भव्य वेदी प्रतिष्ठा, विश्व शांति महायज्ञ व 72 समोसरण महामंडल
Arvind Jain

छतरपुर।।छतरपुर में सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा 72 मंडलीय समोसरण महामंडल विधान, भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव और विश्व शांति महायज्ञ का नौ दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद व परम पूज्य प्रखर वक्ता मुनि श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में यह आयोजन मेला ग्राउंड स्थित अजितनाथ मंदिर परिसर में संपन्न किया जाएगा।


जैन समाज के मुख्य प्रवक्ता रीतेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन के पहले दिन शनिवार को विभिन्न जैन मंदिरों से भगवान की प्रतिमाओं को पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर महाराज के मंगल सानिध्य में जैन युवाओं द्वारा मस्तक पर धारण करके धूमधाम से भगवान की प्रतिमाओं को सिटी कोतवाली स्थित नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से मेला ग्राउंड स्थित अजितनाथ दिगंबर जैन मंदिर लाया गया। जहां जैन समाज द्वारा भव्य पांडाल का निर्माण किया गया है जिसमे 72 समोसारण की सुंदर रचना की गई है ।आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 निस्वार्थ सागर जी, मुनि श्री 108 निर्मद सागर जी,मुनि श्री 108 निसर्ग सागर जी और मुनि श्री 108 श्रमण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में भोपाल से आए प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी अविनाश भैया जी के संचालन में यह आयोजन संपन्न किया जाएगा ।11 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 7:00 बजे से देव आज्ञा, गुरु आज्ञा व प्रतिष्ठाचार्य को निमंत्रण देने के बाद प्रातः 7:30 बजे से घट यात्रा निकाली जाएगी, घट यात्रा के उपरांत मंडप शुद्धि व विधान के प्रमुख पात्रों का चयन किया जाएगा, पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज के प्रवचन के बाद प्रातः 10:00 बजे ध्वजारोहण व पूजन की क्रियाएं संपन्न होगी तो वहीं शाम को 7:00 बजे महाआरती, शास्त्र प्रवचन और 9 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।प्रतिदिन इसी क्रम में वेदी प्रतिष्ठा 72 समोशरण महा मंडल विधान बड़ी धूमधाम से संपन्न किया जाएगा। 19 दिसंबर को चक्रवर्ती की विजय यात्रा दोपहर 1:00 बजे से मेला ग्राउंड स्थित जैन मंदिर से निकाली जाएगी। अंतिम दिन 20 दिसम्बर को श्री जी की प्रतिमा का अभिषेक पूजन के बाद विश्व शांति की कामना को लेकर विश्व शांति महायज्ञ किया जाएगा।
जैन समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार जैन, महामंत्री सुदेश जैन, सहमंत्री अजित जैन, उपाध्यक्ष अजय फट्टा व रीतेश जैन सहित समस्त कमेटी ने समस्त श्रद्दालुओं से इस महा आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।