मध्यप्रदेश

Attempt to crush with Thar jeep, five injured. Two women critical. Brother who went to in-laws house to save his sister from getting beaten up was attacked. | बैतूल में थार जीप से कुचलने की कोशिश, पांच घायल: दो महिलाएं गंभीर, बहन को पिटाई से बचाने ससुराल गए भाई पर हमला – Betul News


बैतूल में थार जीप से पांच लोगों को कुचलने का मामला आठनेर थाना इलाके के मांडवी में सामने आया है। पांचों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें दो गंभीर महिलाओं को जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना सोमवार शाम की है।

.

पीड़ित धर्मेश के मुताबिक, मांडवी में उसकी बहन के साथ ससुराल में मारपीट की जा रही थी। बहन के कॉल करने पर वे उसके ससुराल पहुंचे थे। समझाइश के बाद वे पड़ोस के एक परिवार के घर बैठे थे। इसी दौरान सोनू नाम के युवक ने अपनी थार जीप लाकर उसके घर में टक्कर मार दी। हमलावर ने जीप से दो बार हमला किया। हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है।

आठनेर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप घटना में घायल तीन लोगों को बैतूल लाया गया है जबकि आठनेर सीएचसी में भी तीन लोगो को भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल बैतूल में गंभीर हालत में भर्ती कराई गई दो महिलाओं के मृत्यु पूर्व बयान करवाए जा रहे हैं। अस्पताल पुलिस चौकी ने तहसीलदार को बुलवाया है। पीड़ितों ने मामले में आरोप लगाया है कि हमलावर परिवार के रसूखदार होने के कारण आठनेर पुलिस ने कार्रवाई में देरी की। उनकी शाम तक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।

इस मामले में आठनेर थाना प्रभारी बबीता धुर्वे ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। जीप जब्त कर ली गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!