4 year old innocent dies after bike skids | बाइक फिसलने से 4 साल की मासूम की मौत: मां-पिता को हुए घायल , नजीराबाद में हुआ हादसा – Bhopal News

नजीराबाद इलाके में राजगढ़ से मेला घूमने आ रहे दंपती की बाइक स्लिप हो गई। हादसे में चार साल की मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके मां-पिता जख्मी हुए हैं।
.
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना रविवार की शाम की है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि राजगढ़ निवासी भगवान सिंह रविवार की शाम को अपनी पत्नी और चार साल की बेटी अनन्या के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम देव बरखेड़ी में आयोजित मेले में घूमने के लिए जा रहे थे।
रास्ते में बाइक फिसल गई और तीनों जमीन पर गिर गए। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात के समय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि उसके माता-पिता को भी चोटें आई हैं।
अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। हादसा कैसे हुआ, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।
Source link