The young man was sitting at his friend’s tent house | दिवाली में पटाखे फड़ने की बात पर युवक को पीटा…VIDEO: इंदौर में दोस्त की दुकान पर बैठा था; आरोपियों ने डंडे और बैट से किया हमला – Indore News

इंदौर में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरोपियों ने दीपावली पर पटाखा फोड़ने और ज्यादा तेज चलने की बात कहते हुए मारपीट की। युवक पर हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले
.
आरोपियों ने युवक से विवाद करने के बाद डंडे से हमला कर दिया।
तिलक नगर पुलिस के मुताबिक, 18 वर्षीय हर्षित लोट निवासी मनोरमागंज पर हमला करने के मामले में पुलिस ने मुकेश सैनी, देव सेनी, दर्शन सेनी, अथर्व, वैष्णव, विक्की पंवार और अन्य साथियों पर केस दर्ज किया है। हर्षित लोट पुलिस को बयान में बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। 2 अक्टूबर की रात 8:30 बजे अपने परिचित सूर्य वर्धन सिंह शेखावत के टेंट हाउस पर बैठा हुआ था। यहां पर तिलक नगर में रहने वाले दोस्त सूर्यवर्धन, विराज माहेश्वरी, प्रथम बिल्लौर भी थे। तभी वहां पर आरोपी हाथ में लाठी और बैट लेकर पहुंचे। अपशब्द कहने लगे। उनका कहना था कि तुम्हें पटाखा फोड़नें का ज्यादा शौक है। दिपावली वाले दिन भी ज्यादा तेज चल रहे थे। इसके बाद सिर हाथ पैर पर हमला कर दिया।

युवक से बुरी तरह मारपीट करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों पर 109,333,296,191(2),191(3),और 190 की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। जिसमें आरोपी मौके पर आकर युवक पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे है। आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए युवक के साथियों से भी मारपीट की। पुलिस ने कैमरे के फुटेज जब्त किए है।
Source link