छतरपुर पुलिस एक्शन मूड में : सरेंडर कर दो वरना घर पर चलेगा बुल्डोजर. गोलीकांड के आरोपी के घर डीजे पर गाना बजाते हुए पहुंची पुलिस…देखें वीडियो

छतरपुर– शहर में हुई गोलीकांड की एक वारदात के बाद पुलिस एक्शन मूड में है। सिविल लाइन थाना टीआई कमलेश साहू भारी दल-बल एवं नगर पालिका का अमला लेकर वारदात के मुख्य आरोपी पवन जडिया के घर गोवर्धन टॉकीज के पास पुरानी गल्लामंडी इलाके में पहुंच गए। पुलिस को आरोपी तो नहीं मिला लेकिन उसके परिवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया कि आरोपी खुद को पुलिस के हवाले करे अन्यथा पुलिस नगर पालिका और राजस्व विभाग मिलकर बड़ी कार्यवाही करेंगे।
शनिवार की शाम करीब 6 बजे सागर रोड पर प्लाट के विवाद के चलते ब्रजेश तिवारी को हमलावरों ने दो गोलियां मारी थीं। इस मामले में गंभीर रूप से घायल ब्रजेश तिवारी ग्वालियर में भर्ती हैं। पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी पवन जडिया सहित 4 अन्य पर शिकंजा कसने के लिए अगले ही दिन फुल एक्शन में नजर आई।
सिविल लाइन थाना टीआई भारी दल-बल sahit एवं नगर पालिका का अमला लेकर वारदात के मुख्य आरोपी पवन जडिया के घर पुरानी गल्लामंडी इलाके में पहुंच गए। पुलिस को आरोपी तो नहीं मिला लेकिन उसके परिवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया कि आरोपी खुद को पुलिस के हवाले करे अन्यथा पुलिस नगर पालिका और राजस्व विभाग मिलकर बड़ी कार्यवाही करेंगे।