मध्यप्रदेश
There will be no water supply in Ujjain city on Monday | उज्जैन शहर में आज पानी सप्लाई नहीं होगा: गंभीर इंटेक वेल के पैनल रूम में सांप घुसने से फॉल्ट, मरम्मत जारी – Ujjain News

गंभीर इंटेक वेल के पैनल रूम में सांप घुस गया।
उज्जैन शहर में आज सोमवार को पानी सप्लाई नहीं हो सकेगा।
.
दरअसल, रविवार दोपहर उज्जैन शहर को पानी सप्लाई करने वाले गंभीर इंटेक वेल के पैनल रूम में सांप घुस गया। इस वजह से कंट्रोल पैनलों में तेज फॉल्ट हुआ। एमपीईबी की ग्रिड सहित इंटेक वेल के कंट्रोल पैनलों और ट्रांसफार्मर में जर्क आने से सप्लाई पर इसका असर पड़ा है।
पीएचई के कंट्रोल रूम प्रभारी कमलेश कजोरिया ने बताया कि रविवार देर रात तक काम चलता रहा। पूरी तरह से सुधार होने में समय लगेगा। इसलिए शहर में उत्तर क्षेत्र की करीब 20 और दक्षिण क्षेत्र की करीब 18 टंकियों में पानी नहीं भर पाया है। ऐसे में 4 नवंबर को पूरे शहर में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
रविवार देर रात तक काम जारी रहा।
Source link