Highway post built at a cost of 28 lakhs in Sehore | सीहोर में 28 लाख की लागत से बनी हाईवे चौकी: विधायक गोपाल सिंह समेत कई अधिकारी रहे मौजूद, यातायात व्यवस्था होगी बेहतर – Sehore News

सीहोर में थाना जावर के अंतर्गत हाईवे चौकी डोडी का शुभारंभ समारोह आज संपन्न हुआ। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, पुलिस उप महानिरीक
.
आपात स्थिति में कम समय में सहायता मिल सकेगी हाईवे चौकी डोडी का निर्माण 28 लाख रुपए की लागत से किया गया है। इस चौकी का मुख्य उद्देश्य हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना भी इसका लक्ष्य है। चौकी की स्थापना से क्षेत्र में पुलिस की निरंतर मौजूदगी सुनिश्चित होगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सकेगी। साथ ही क्षेत्र में अपराधों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।
Source link