वारदात के चार महीने बाद आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, चोरी की गई सामग्री बरामद | Police caught the accused four months after the incident, recovered the stolen material

कटनी8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा पंचायत के सचिव कार्यालय में हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने रविवार को कर दिया है। पुलिस ने चोरों से चोरी की गई सामग्री भी बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात में दो लोग शामिल हैं। जिनमें एक युवक 19 साल का है, जबकि दूसरा नाबालिग हैं।
पुलिस ने बताया कि बड़वारा थाना क्षेत्र के बनहरी गांव निवासी नत्थू पिता पांडू सिंह गौड़ ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत पठरा के सचिव कार्यालय में चोरी हो गई। जिस पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी। जांच के दौरान मुखबिर से एक संदिग्ध के संबंध में सूचना मिली। पुलिस ने संदेह के आधार पर ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी सोम पटवा को पकड़ा।
चोरी का माल पुलिस ने किया जब्त
हिरासत में लेकर की गई पूछताछ के दौरान उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की जानकारी दी। उसने अपने एक अन्य साथ की जानकारी भी दी। हालांकि उसका साथी अभी नाबालिग है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एलईडी टीवी, कंप्यूटर, मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड, माउस, एचपी कंपनी का पिन प्रिंटर को बरामद कर लिया है। आरोपी ने पांच अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देने की जानकारी भी दी है। चोरी की गई सामग्री भी उसकी निशानदेही पर जब्त की गई है।
इनकी रही भूमिका
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, एएसआई रवि शुक्ला, राजेश बागरी, प्रधान आरक्षक लालजी यादव, नितिन जायसवाल, आरक्षक नंदकिशोर पटेल, राजकुमार, एनकेजे थाने के एएसआई दिनेश सिंह बघेल, आरपी तिवारी, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक ब्रजेश की भूमिका रही। पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एएसपी और डीएसपी के मार्गदर्शन में की।
Source link