मध्यप्रदेश
Duldul procession started from all the Imambaras of the city | शहर के सभी इमामबाड़ों से निकले दुलदुल का जुलूस: दौड़ के दौरान अचानक एक दुलदुल नीचे की ओर झुका, बड़ा हादसा होते-होते टला – shajapur (MP) News

शाजापुर में रसूल-ए-पाक के नवासों की शहादत का पर्व मुहर्रम मुस्लिम समाजजनों द्वारा मनाया जा रहा है। रविवार देर रात को सभी मोहल्लों से दुलदुल का जुलूस निकाला गया, जो आजाद चौक में पहुंचा। जहां बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे। वही सभी इमामबाड़ों दुलदुल
.
वहीं एक दुलदुल की दौड़ के दौरान अचानक एक दुलदुल नीचे की ओर झुक गए। दुलदुल को उठाएं युवकों ने तत्काल उन्हें संभाला और सीधे किया। पिछले वर्ष बड़े साहब के नीचे दबने से कुछ युवक घायल हो गए थे। एक बार फिर हादसा होते होते बचा। मुस्लिम समाजजनों द्वारा दुलदुल सजाकर उनका जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस में हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहते हैं।
Source link