CM नीतीश कुमार फिर झुके…BJP के इस दिग्गज नेता के छुए पैर, क्या बदल रही बिहार की सियासत? – chief minister nitish kumar touch bjp leader rk sinha feet bihar politics

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय राजनीतिक का जानामाना नाम हैं. उनके रुख पर बिहार की सियासत चलती है. वह जिस तरफ मुड़ जाएं, वही पार्टी प्रदेश की सत्ता में आ जाती है. बीजेपी से नाता तोड़कर वह महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री बने. इसके बाद फिर महागठबंधन से अलग होकर NDA के सीएम बने हुए हैं. अपने सियासी कौशल से आश्चर्य में डालने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सबको चौंकाया है. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी के पूर्व सांसद आके सिन्हा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उनका यह हावभाव फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, पटना सिटी में चित्रगुप्त पूजा के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रोग्राम का आयोजन बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा की ओर से पटना सिटी के नोजर घाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर में किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. सीएम नीतीश के निर्देश पर ही यहां के चित्रगुप्त मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था. आरके सिन्हा ने इसके लिए सीएम नीतीश को धन्यवाद दिया. इसके बाद नीतीश कुमार ने आरके सिन्हा का पैर छूकर उनके धन्यवाद का जवाब देते हुए उनका स्वागत किया. सीएम नीतीश कुमार का आरके सिन्हा का पैर छूना सबको चौंका दिया है.
जानें पूरा मामला
पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार को मंच पर बुलाकर स्वागत किया. राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि चित्रगुप्त मंदिर निर्माण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत सहयोग रहा है. आरके सिन्हा के इतना कहने के तुरंत बाद नीतीश कुमार उनके पास गए और राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यह नजारा देखकर हर कोई चौंक गया. इस दौरान आरके सिन्हा ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की थी.
FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 17:27 IST
Source link