शैक्षिक रिपोर्ट कार्ड: छतरपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में रहा अव्वल

छतरपुर जिला लगातार सतत समीक्षा के सफल परिणामस्वरूप छतरपुर जिले ने प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिसके लिए कलेक्टर संदीप जीआर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को बधाई दी है।
रिपोर्ट कार्ड स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने 10 दिसंबर को प्रारंभिक शिक्षा में हुए कार्यों पर “जिलों का शैक्षिक रिपोर्ट” कार्ड जारी किया गया है। यह रिपोर्ट त्रैमास सितंबर, अक्टूबर व नवंबर में किए गए कार्यों पर जिलों और संभागों की रैंकिंग तय की गई। जो पहली से आठवीं तक के शैक्षिक कार्यों पर आधारित है।
जिसमें बच्चों के नामांकन व ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक उपलब्धियां, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समता, अधोसंरचना व भौतिक सुविधाएं, सुशासन प्रक्रियाएं, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम समेत 7 भागों में बांटा गया है।