A young man died while doing electrical work | बिजली का काम कर रहे युवक की मौत: मुआवजे को लेकर परिजन पहुंचे एमपीईबी कार्यालय, 11 लाख की मिलेगी सहायता राशि – Dewas News

देवास के मुखर्जी नगर में बिजली का काम करते समय शनिवार को एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। मामले में परिजनों बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने उचित मुआवजे और जांच की मांग की।
.
वहीं पूरे मामले को लेकर कार्यपालन अधिकारी विश्वजीत झा ने बताया कि 11 लाख रुपए की राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी। इनमें 6 लाख ठेकेदार, चार लाख विभाग और एक लाख की राशि एकत्रित की जा रही है। इधर परिजनों ने 21 लख रुपए की मांग की गई थी लेकिन कंपनी ने 11 लाख की राशि स्वीकृत करवाई है और उन्होंने मृतक के भाई को आउटसोर्स में नौकरी देने की बात भी कहीं है।
कल करंट लगने से हुई थी मौत
मुखर्जी नगर क्षेत्र में शनिवार को पोल शिफ्टिंग के दौरान आकाश उम्र 25 निवासी पिपल्या राव की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मुखर्जीनगर क्षेत्र में 33 केवी लाइन का कार्य हो रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ था। रहवासियों द्वारा सम्बन्धित ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप भी लगाए थे।आज पीएम होने बाद परिजन और अन्य लोग मुआवजे की मांग को लेकर विविक पहुंचे थे।
Source link