मध्यप्रदेश

Khandelwal Samaj organized 56 Bhog in Agar Malwa | आगर मालवा में खंडेलवाल समाज ने लगाया छप्पन भोग: धूमधाम से अन्नकूट महोत्सव मनाया; वरिष्ठ समाजजनों को किया सम्मानित – Agar Malwa News

आगर मालवा में दीपावली के बाद पड़वा के अवसर पर शनिवार देर शाम स्थानीय खंडेलवाल समाज ने राणी सती मंदिर आगर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया।

.

अन्नकूट महोत्सव में भगवान श्रीनाथ जी को छप्पन भोग लगाया गया। इसके साथ ही समाजजन ने भगवान की महाआरती की। इस दौरान परम्परा अनुसार दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सर्व सहमति से समाज के नए अध्यक्ष रौनक खण्डेलवाल और समीक्षा खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष अमन मेठी और प्रिया मेठी का चयन किया गया।

आयोजन के दौरान वरिष्ठ समाजजनों को किया सम्मान।

समाज के वरिष्ठ ब्रजमोहन मेठी, अरुण खण्डेलवाल, अशोक मेठी, हरिकिशन मेठी, उमा खण्डेलवाल, अलका मेठी, अध्यक्ष गौरव मेठी और स्वाति मेठी, उपाध्यक्ष रितेश ( शानू ), प्रीति खण्डेलवाल का स्वागत सम्मान भी किया गया। प्रतिवर्ष होने वाले वरिष्ठजन सम्मान में आशा देवी मेठी का स्वागत सम्मान किया गया।

साथ ही समाज के प्रतिभावान अवनि खंडेलवाल, श्रेया खंडेलवाल का भी सम्मान अतिथियों ने किया। कार्यक्रम में ब्रजमोहन खंडेलवाल ने समाज में एकता का संदेश दिया। समाज के अध्यक्ष गौरव मेठी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

अन्नकूट महोत्सव में विजय मयंक, दिनेश खण्डेलवाल, नवीन सेठी, राजेश मेठी, आशीष खण्डेलवाल, कपिल खंडेलवाल, विवेक खंडेलवाल, राजीव सेठी, कमल मेठी, प्रदीप मेठी, भूपेंद्र खण्डेलवाल, अंकुश मेठी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!