मध्यप्रदेश

Undertrial prisoner dies in Central Jail | सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी की मौत: कुल्हाड़ी मारकर की थी बहू की हत्या; सतना जिला अस्पताल में ताेड़ा दम – Satna News

केंद्रीय जेल सतना में बंद एक विचाराधीन बंदी की शनिवार को मौत हो गई। जेल प्रशासन ने उसकी मौत की जांच शुरू कर दी है।

.

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जेल सतना में बंद शिवचरण केवट पिता मन्नू केवट (68) निवासी नरसिंहपुर कटरा थाना रामपुर बघेलान सतना की शनिवार को मौत हो गई। उसकी तबीयत बिगड़ने पर शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे पहले उसे जेल के मेडिकल वार्ड में ले जाया गया था।

लेकिन, हालत में सुधार नहीं हुआ। बाद में जेल कर्मी उसे सतना जिला अस्पताल ले आए जहां उसकी सांसें थम गई। जेल प्रशासन ने उसके परिजनों को मौत की सूचना दी। मृतक का बेटा अच्छेलाल अपने गांव के सरपंच लंकेश के साथ मॉर्चरी पहुंचा। पीएम के बाद अन्य औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

कुल्हाड़ी मारकर की थी बहू की हत्या

शिवचरण ने 17 फरवरी 2022 को अपनी बहू रानी केवट की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। बहू को पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। वह शिवचरण के घर के पास ही पीएम आवास बनवाना चाहती थी।

जिस पर शिवचरण को ऐतराज था। दोनों के बीच इसी बात पर झगड़ा होता था। घटना के बाद रामपुर पुलिस ने शिवचरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसका प्रकरण अदालत में विचाराधीन था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!