मध्यप्रदेश
Police caught two criminals within 24 hours | पुलिस ने दो शातिर चोरों को 24 घंटे में पकड़ा: चोरी को अंजाम देने के बाद पैसों का कर रहे थे बटवारा – Bhopal News

भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चोरी के चौबीस घंटे बाद ही पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ लिया। यह बात तब की है जब दोनों चोर चोरी किए गए पैसों का बटवारा कर रहे थे। जिसे ऐशबाग पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। जिसने करीब 4.5 लाख रुपए बरामद भी किए। बता दें कि आरोपी अनुराग सुन्दरे अपने साथी फैजान खान के साथ लोहे की राड से शटर गेट का ताला तोड़कर CCTV केमरे के तार काट कर एंव की DVR निकाल कर नगद एवं अन्य सामान चोरी किया। घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों सहायक पुलिस आयुक्त सुनील श्रीवास्तव जहाँगीर बाद संभाग भोपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सप्रे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की धर पकड की गई ।
यह थी शिकायत फरियादी विक्रांत जैन पिता विनोद कुमार जैन
Source link