देश/विदेश

दिल्‍ली से बिहार जाने वाली 4 सुपरफास्‍ट ट्रेन, दोपहर बाद हों सवार, सुबह घर पहुंच सूर्य देव को दें शाम का अर्घ्‍य – delhi to bihar 4 superfast train board afternoon reach in morning celebrate chhath puja Sampoorna Kranti vikramshila express humsafar train poorva

नई दिल्‍ली. दिवाली की भीड़-भाड़ खत्‍म हो चुकी है. अब छठ पूजा को लेकर रेलवे स्‍टेशनों पर क्राउड है. खासकर दिल्‍ली-NCR से बड़ी तादाद में लोग अभी भी ट्रेनों से अपने घरों की ओर जा रहे हैं. बिहार के विभिन्‍न क्षेत्रों में जाने वाली ट्रेनें अभी भी फुल चल रही हैं. तत्‍काल कोटा को छोड़ दिया जाए तो सामान्‍य तरीके से किसी भी ट्रेन में टिकट नहीं है. छठ महापर्व पर घर जाने वालों के पास अब कंफर्म टिकट हासिल करने का दो ही तरीका है. पहला, तत्‍काल कोटा के तहत टिकट लिया जाए और दूसरा स्‍पेशल ट्रेन में रिजर्वेश्‍न कराया जाए. यह तो बात हुई ट्रेनों में बुकिंग कराने की. इन सबके बीच दिल्‍ली से पटना जाने के लिए कुछ ऐसी सुपरफास्‍ट ट्रेनें हैं जो दोपहर बाद या शाम को राष्‍ट्रीय राजधानी से चलती हैं और अगले दिन सुबह बिहार पहुंच जाती हैं. ऐसे में लोग छठ पूजा में अपने घर पहुंचकर सूर्य देवता को शाम का अर्घ्‍य दे सकते हैं.

दिल्‍ली से बिहार जाने वाली 4 सुपरफास्‍ट ट्रेनें हैं, जो दोपहर बाद या शाम को प्रस्‍थान करती हैं और अगले दिन सुबह बिहार पहुंच जाती हैं – :

वैद्यनाथ धाम हमसफर सुपरफास्‍ट (ट्रेन संख्‍या 22460)
वैद्यनाथ धाम हमसफर सुपरफास्‍ट ट्रेन दिल्‍ली के आनंद विहार टर्मिनल से हर सोमवार को दोपहर बाद 12:45 बजे प्रस्‍थान करती है. कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्‍शन, दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन होते हुए मधुपुर जंक्‍शन तक जाती है. यह ट्रेन देर रात 12:55 बजे पटना जंक्‍शन पहुंचती है. पटना के बाद इसका ठहराव मोकामा, किउल, झाझा और जसीडीह जंक्‍शन पर है.

ट्रेन टिकट पर लिखा यह कोड, तो समझ लें कंफर्म होने का है कम चांस, छठ पर घर जाने से पहले कर लें दूसरा इंतजाम

विक्रमशिला सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 12368)
विक्रमशिला सुपरफास्‍ट दिल्‍ली से बिहार जने वाली प्रमुख ट्रेनों में से एक है. यह दोपहर बाद 1:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्‍थान करती है. कानपुर सेंट्रल, दीन दयाल उपाध्‍याय, पटना, किउल के रास्‍ते भागलपुर तक जाती है. विक्रमशिला एक्‍सप्रेस ट्रेन 2:30 बजे पटना जंक्‍शन पर पहुंचती है. पटना से भागलपुर के बीच कुल 16 स्‍टॉपेज हैं.

संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट (ट्रेन संख्‍या 12394)
नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक चलने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्‍ट ट्रेन की गिनती प्रीमियम ट्रेनों में होती है. यह ट्रेन सप्‍ताह के सातों दिन चलती है. नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से शाम 5:30 बजे प्रस्‍थान करने वाली संपूर्ण क्रांति एक्‍सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल, दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन होते हुए पटना तक जाती है.

पूर्वा एक्‍सप्रेस (ट्रेन संख्‍या 12304)
नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से चलकर हावड़ा तक जाने वाली पूर्वा सुपरफास्‍ट ट्रेन शाम 5:40 बजे प्रस्‍थान करती है. यह ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्‍याय, पटना, किउल, झाझा, जसीडीह होते हुए हावड़ा जंक्‍शन तक जाती है. यह ट्रेन सुबह 6:50 बजे पटना जंक्‍शन पहुंच जाती है.

Tags: Bihar News, Chhath Puja, Indian Railway news, Patna News Update


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!