‘IPL 2023 उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा’, सुनील गावस्कर को दिखी इस सीजन में ‘यंग टैलेंट’ की कमी | IPL 2023 in Hindi: Sunil Gavaskar is not impress by young players talent in this season so far

IPL 2023: इंडियन बैटिंग लीजेंड सुनील गावस्कर आईपीएल 2023 से अभी तक खास प्रभावित नहीं है और उनको नई रोमांचक युवा प्रतिभाओं की कमी दिखाई दे रही है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

आईपीएल
के
मौजूदा
सीजन
(IPL
2023)
को
हुए
लगभग
2
सप्ताह
होने
जा
रहे
हैं
और
कुछ
जबरदस्त
मैच
दिखने
शुरू
हो
चुके
हैं।
पिछले
कुछ
मैचों
में
अंतिम
बॉल
से
पहले
तक
हार-जीत
का
फैसला
नहीं
हुआ।
इस
दौरान
हमने
रिंकू
सिंह,
आयुष
बडोनी,
साईं
सुदर्शन,
ध्रुव
जुरैल,
सुयश
शर्मा
जैसे
युवा
खिलाड़ियों
को
अपनी
टीम
के
लिए
योगदान
देते
हुए
देखा
है।
हालांकि
भारत
के
पूर्व
कप्तान
और
बल्लेबाजी
दिग्गज
सुनील
गावस्कर
को
लगता
है
कि
इस
सीजन
में
वह
बात
नहीं
है
जो
होनी
चाहिए
थी।
गावस्कर
ने
स्टार
स्पोर्ट्स
के
लिए
लिखे
अपने
कॉलम
में
यह
बात
कही।
सनी
को
लगता
है
कि
आईपीएल
अपेक्षाओं
पर
खरा
नहीं
उतर
रहा
है।
गावस्कर
ने
आगे
लिखा
है
कि,
यह
सीजन
अभी
तक
अपने
मुख्य
मकसद
को
हासिल
करने
में
कामयाब
नहीं
रहा-
जहां
टैलेंट
को
अवसर
से
मिलाया
जाता
है।
गावस्कर
ने
माना
कि
अभी
तक
कोई
खास
युवा
प्रतिभा
देखने
को
नहीं
मिली
है
और
आगे
के
सीजन
में
भी
कोई
खास
बदलाव
होने
की
उम्मीद
नहीं
है।
गावस्कर
लिखते
हैं,
“जब
तक
कोई
छुपा
हुआ
हीरा
निकल
कर
सामने
नहीं
आता
तब
तक
फास्ट
बोलिंग,
ओपनिंग
बैटिंग
और
स्पिन
बोलिंग
डिपार्टमेंट
बिना
किसी
रोमांचक
युवा
प्रतिभा
के
ही
चलते
हुए
दिखाई
दे
रहे
हैं।
बॉलिंग
डिपार्टमेंट
में
प्रतिभा
की
कमी
साफ
है।
गेंदबाज
बल्लेबाजों
के
ऊपर
काफी
कड़े
शॉट
लगाते
हैं
तो
स्पिनर
मुश्किल
से
ही
अपनी
गति
को
बदलते
हैं
और
मीडियम
पेसर
की
तरह
बॉल
करने
लग
जाते
हैं
जबकि
बल्लेबाज
इसके
लिए
ही
पहले
से
तैयार
हो
जाता
है।”
गेंदबाजी
में
केकेआर
के
लिए
लेग
स्पिन
करते
हुए
सुयश
शर्मा
ने
अभी
तक
कुछ
उम्मीद
जगाई
है।
लेकिन
इस
बार
भारतीय
तेज
गेंदबाजी
में
कोई
खास
प्रतिभा
नहीं
दिख
रही
है।
आज
आईपीएल
का
17वां
मुकाबला
है
जो
चेन्नई
सुपर
किंग्स
बनाम
राजस्थान
रॉयल्स
के
बीच
होने
जा
रहा
है।
कल
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
ने
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
अंतिम
गेंद
पर
6
विकेट
से
जीत
दर्ज
करके
अपना
खाता
खोला
है।
दिल्ली
कैपिटल्स
लगातार
चार
मैच
हार
चुकी
है
और
2013
के
बाद
यह
उनकी
सबसे
बुरी
दुर्गति
है।
English summary
IPL 2023 in Hindi: Sunil Gavaskar is not impress by young players talent in this season so far
Source link