स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास पर रिकी पोंटिंग की प्रतिक्रिया, बताया उनको एशेज का योद्धा | Ashes 2023: Ricky Ponting reacted on stuart broad retirement calls him warrior

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Ashes
2023
:
इंग्लैंड
के
तेज
गेंदबाज
स्टुअर्ट
ब्रॉड
ने
अचानक
संन्यास
की
घोषणा
करते
हुए
हर
किसी
को
हैरान
कर
दिया।
ब्रोड
एशेज
सीरीज
के
पांचवें
टेस्ट
मैच
के
बाद
नहीं
खेलेंगे।
हर
किसी
के
लिए
ब्रॉड
का
यह
निर्णय
हैरान
करने
वाला
रहा
है।
ब्रॉड
की
घोषणा
को
लेकर
रिकी
पोंटिंग
की
प्रतिक्रिया
आई
है।

पोंटिंग
का
मानना
है
कि
खेल
को
अलविदा
कहने
के
लिए
ब्रॉड
के
पास
यह
उचित
समय
था।
उन्होंने
कहा
कि
मैं
खिलाड़ियों
को
उच्च
स्टैंडर्ड
के
साथ
लम्बे
समय
तक
खेलने
पर
जज
करता
हूं।
ब्रॉड
ने
घर
में
25
एशेज
टेस्ट
खेले
हैं
और
यह
एक
अविश्वसनीय
बात
है।

broad

पूर्व
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान
ने
कहा
कि
हम
बेन
स्टोक्स
को
योद्धा
मानते
हैं
लेकिन
ब्रॉड
एशेज
के
योद्धा
हैं।
उनका
बेस्ट
क्रिकेट
एशेज
सीरीज
में
ही
देखने
को
मिला
है।
लोगों
का
नाम
इस
बात
पर
होता
है
कि
उन्होंने
एशेज
सीरीज
में
क्या
हासिल
किया
है।
ब्रॉड
ने
वह
सब
करके
दिखाया
है।
उनको
अपने
प्रदर्शन
पर
गर्व
होना
चाहिए।

WI vs IND: विराट कोहली ने बना दिया फैन का दिन, बड़ा दिल दिखा स्वीकार किया तोहफा, देखें वीडियोWI
vs
IND:
विराट
कोहली
ने
बना
दिया
फैन
का
दिन,
बड़ा
दिल
दिखा
स्वीकार
किया
तोहफा,
देखें
वीडियो

पोंटिंग
ने
कहा
कि
ब्रॉड
को
इस
बात
के
लिए
याद
रखा
जाएगा
कि
वह
अपनी
अंतिम
सीरीज
में
किस
तरह
अच्छा
खेले
थे।
संन्यास
लेना
भी
एक
परफेक्ट
समय
के
ऊपर
निर्भर
करता
है।
गौरतलब
है
कि
एशेज
सीरीज
के
तीसरे
दिन
के
खेल
के
बाद
ब्रॉड
के
संन्यास
की
खबर
सामने
आई
थी।

गौरतलब
है
कि
ब्रॉड
ने
कहा
कि
कुछ
सप्ताह
से
मैं
अपने
संन्यास
के
बारे
में
सोच
रहा
था।
ऑस्ट्रेलिया
और
इंग्लैंड
के
बीच
सीरीज
टॉप
पर
होती
है।
मुझे
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
खेलना
काफी
पसंद
है।
मेरे
लिए
उनके
खिलाफ
खेलते
हुए
प्रदर्शन
भी
उस
तरह
का
रहा
है,
चीजें
मेरे
हिसाब
से
गई
हैं।
मैं
चाहता
था
कि
मेरा
अंतिम
प्रदर्शन
एशेज
में
आए।

उल्लेखनीय
है
कि
एशेज
सीरीज
के
इस
संस्करण
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
दो
टेस्ट
मैचों
में
धमाका
कर
दिया।
दोनों
मैचों
में
जीत
दर्ज
करने
के
बाद
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
आगे
थी।
इसके
बाद
इंग्लैंड
ने
एक
मैच
जीता
और
चौथा
टेस्ट
ड्रॉ
हो
गया।
पांचवां
टेस्ट
मैच
निर्णायक
है।

English summary

Ashes 2023: Ricky Ponting reacted on stuart broad retirement calls him warrior


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!