स्पोर्ट्स/फिल्मी

जेम्स एंडरसन ने एलेक्स कैरी को बोल्ड करके पूरे किए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 1100 विकेट | Ashes 2023: James Anderson achieves another milestone as he takes Alex Carry as his 1100th First Class wicket

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

इंग्लैंड
के
दिग्गज
तेज
गेंदबाज
जेम्स
एंडरसन
ने
रविवार
को
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
में
अपने
1100
विकेट
पूरे
कर
लिए
हैं।
40
साल
के
तेज
गेंदबाज
ने
उम्र
को
पीछे
छोड़ते
हुए
इंग्लैंड
के
खिलाफ
कमाल
का
काम
किया
है।

एशेज
सीरीज
के
एजबेस्टन
टेस्ट
मैच
में
एंडरसन
1100
विकेटों
की
उपलब्धि
हासिल
करने
में
तीसरे
दिन
कामयाब
रहे।
जैसे
ही
एंडरसन
ने
इस
टेस्ट
मैच
के
तीसरे
दिन
ऑस्ट्रेलियाई
बल्लेबाज
एलेक्स
कैरी
को
बोल्ड
किया,
वैसे
ही
उन्होंने
यह
उपलब्धि
हासिल
कर
ली।

Ashes 2023: James Anderson

इसके
साथ
ही
कैरी
की
99
गेंदों
पर
66
रनों
की
पारी
का
अंत
हो
गया
और
उस्मान
ख्वाजा
के
साथ
उनकी
118
रनों
की
शानदार
साझेदारी
का
भी
समापन
हुआ।
इंग्लैंड
क्रिकेट
ने
इस
बात
की
जानकारी
एक
ट्वीट
करते
हुए
दी
और
जेम्स
एंडरसन
को
सर्वकालिक
महान
खिलाड़ी
के
तौर
पर
बताते
हुए
इसकी
जानकारी
दी
कि
स्विंग
के
सुल्तान
ने
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
में
अपने
1100
विकेट
पूरे
कर
लिए
हैं।

एंडरसन
ने
2002
में
अपना
फर्स्ट
क्लास
डेब्यू
किया
था
और
उन्होंने
289
फर्स्ट
क्लास
मैचों
में
1100
विकेट
पूरे
किए
हैं।
इस
फॉर्मेट
में
उनकी
बेस्ट
बॉलिंग
19
रन
देकर
सात
विकेट
है।
उन्होंने
48
बार
चार
विकेट
चटकाए
हैं
और
54
बार
5
विकेट
चटकाए
हैं
और
एक
मैच
में
10
बार
6
विकेट
चटकाए
हैं।
यह
इस
फॉर्मेट
में
उनकी
जादूगरी
के
लिए
पर्याप्त
है।

एंडरसन
फर्स्ट
क्लास
फॉर्मेट
में
लंका
शायर
को
रिप्रजेंट
करते
हैं।
अगर
आप
सोच
रहे
हैं
कि
जेम्स
एंडरसन
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
के
सर्वाधिक
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाजों
में
अब
बहुत
आगे
जा
चुके
हैं
तो
वह
यह
एक
बड़ी
भूल
होगी।
क्योंकि
फर्स्ट
क्लास
में
सर्वाधिक
विकेट
लेने
का
रिकॉर्ड
अविश्वसनीय
है
और
वह
इंग्लैंड
के
विलफ्रेड
रोड्स
के
नाम
है
जिन्होंने
1110
फर्स्ट
क्लास
मैचों
में
4204
विकेट
चटकाए
थे।

मोइन अली की 'खूबसूरत' गेंद के कायल हुए हरभजन सिंह, ऐसे उड़ी थी कैमरन ग्रीन की गिल्लियां- VIDEOमोइन
अली
की
‘खूबसूरत’
गेंद
के
कायल
हुए
हरभजन
सिंह,
ऐसे
उड़ी
थी
कैमरन
ग्रीन
की
गिल्लियां-
VIDEO

इसके
बाद
इंग्लैंड
के
ही
टिक
फ्रीमैन
का
नाम
आता
है
जिन्होंने
592
मैचों
में
3776
विकेट
लिए
हैं
और
उसके
बाद
इंग्लैंड
के
ही
चार्ली
पार्कर
ने
635
मैचों
में
3278
विकेट
लिए
हैं।

जहां
तक
मैच
की
बात
है
तो
ऑस्ट्रेलिया
की
पहली
पारी
386
रनों
पर
समाप्त
हो
गई।
इसके
बाद
इंग्लैंड
ने
अपनी
दूसरी
पारी
में
2
विकेट
सस्ते
में
खो
दिए
थे।
जैक
क्रॉली
7
और
बेन
डकेट
19
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
थे।
तीसरे
दिन
बारिश
के
चलते
खेल
में
रुकावट
आने
तक
इंग्लैंड
को
35
रनों
की
लीड
ले
ली।

English summary

Ashes 2023: James Anderson achieves another milestone as he takes Alex Carry as his 1100th First Class wicket


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!