मध्यप्रदेश
22 year old youth committed suicide by hanging himself | 22 साल के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: तौलिये का फंदा बनाकर पिलर से लटका; सुबह मोहल्ले वालों ने देखा – Ashoknagar News

अशोकनगर के गौशाला निवासी एक 22 साल के युवक ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक घर के बाहर पिलर से तौलिया का फंदा बनाकर लटक गया। सुबह के समय जब मोहल्ले के लोगों ने देखा तो युवक लटका हुआ था। बाद में उसे उतारकर पोस्टमॉर्
.
मृतक युवक का नाम मनोज पुत्र बबलू परिहार उम्र 22 साल निवासी गौशाला है। मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11:00 तक मोहल्ले में घूम रहा था। युवक का अलग कमरा था वह उसी में सोता था इस वजह से रात को किसी ने नहीं देखा। सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने देखा तो युवक घर के बाहर लटका हुआ था उसके पैर नाली में लटक रहे थे। फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
Source link