देश/विदेश

Indian railways patliputra ayodhya special train will run till april 1 lokmanya tilak patna stop now at nepanagar also

उधव कृष्ण

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 13201 और 13202 का पटना-लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस को अगले छह महीने तक के लिए भुसावल मंडल के खंडवा और बुरहानपुर स्टेशनों के मध्य स्थित नेपानगर स्टेशन पर ठहराव किया जाएगा. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन को ट्रायल के रूप में छह महीने तक नेपानगर स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. इस स्टेशन पर ट्रेन रुकने से यहां तक की यात्रा करने वालों को लाभ तो मिलेगा ही. साथ ही, यहां से ट्रेन में चढ़ने वालों को भी सहूलियत होगी.

इसके अलावा, राम जन्मभूमि पर आने-जाने की सुविधा के मद्देनजर पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03219 और 03220 के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इस ट्रेन का परिचालन अब एक अप्रैल, 2023 तक बढ़ा दिया गया है.

आपके शहर से (पटना)

एक मिनट का दिया गया है ठहराव

>> गाड़ी संख्या 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस का भुसावल मंडल के नेपानगर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. 10 फरवरी से पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 23.34 बजे नेपानगर स्टेशन पहुंचेगी और 23.35 बजे वहां से आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह, 11 फरवरी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13202 लोकमान्य तिलक-पटना एक्सप्रेस 23:24 बजे नेपानगर स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 23:25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

अयोध्या कैंट चलेगी एक अप्रैल तक

>> गाड़ी संख्या 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. विस्तारित अवधि के अनुसार गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल का परिचालन 31 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन दिनांक एक अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा.

बता दें कि, इस स्पेशल ट्रेन के ठहराव, समय और रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Tags: Bihar News in hindi, Indian Railways, PATNA NEWS, Train schedule


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!