जिले भर में फरार आरोपियों और बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

अपराधियों में पुलिस का खौफ रखने और आम नागरिक को पुलिस की उपस्थिति का सुखद अहसास कराने के उद्देश्य से शनिवार को प्रदेश व्यापी नाइट काॅम्बिंग गश्त आपरेशन चलाया। जिसमें विभिन्न तरह के स्थायी, फरारी, गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के साथ-साथ जिला बदर अपराधियों की औचक जांच की गई। इसी के साथ-साथ थानों में लंबित गंभीर अपराधों के आरोपियों की तलाश करना की गई।
शनिवार की रात जिले में चलाए गए नाइट काॅम्बिंग गश्त आपरेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए जिले भर में 71 फरार गिरफ्तारी वारंटी, 15 स्थायी वारंटी, 4 फरार आरोपी, 7 इनामी बदमाश, 2 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। काम्बिंग गश्त आपरेशन के दौरान 32 जिला बदर के अपराधियों की भी चेकिंग की गई।
