कोई दिक्कत नहीं होती… किरेन रिजिजू ने तवांग में LAC पर चीनी सैनिकों से पूछे 2 सवाल, देखें VIDEO में क्या कुछ हुआ

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने तवांग आर्मी हेलीपैड पर दीपावली का पर्व मनाया. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साथ समय बिताया और उनके समर्पण तथा साहस की सराहना की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पहले पोस्ट में सेना के जवानों के सेवा और बलिदान के लिए अपना आभार जाहिर किया. उन्होंने लिखा, “हमारे बहादुर जवानों के साथ दीपावली मना कर गर्व और आभार का एहसास हुआ. उनके समर्पण और साहस से ही हमारा देश सुरक्षित है. जय हिन्द!”
दीपावली के इस खास मौके पर किरेन रिजिजू ने तवांग में देश की सुरक्षा और सीमा विकास के मुद्दे पर भी बात की. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में लिखा कि चीन के सैनिकों से बातचीत करने और इंफ्रास्ट्रक्चर देखने के बाद, अब हर कोई भारत के सीमा विकास पर गर्व महसूस करेगा’
After talking to Chinese soldiers and seeing the infrastructures, everyone will feel proud of India’s border development now.
Celebrated Diwali at Bumla with our Army Jawans in Arunachal Pradesh. #HappyDeepavali2024 #Diwali pic.twitter.com/l17nwI4KYa— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 1, 2024