देश/विदेश

ट्रेन टिकट पर लिखा यह कोड, तो समझ लें कंफर्म होने का है कम चांस, छठ पर घर जाने से पहले कर लें दूसरा इंतजाम – train ticket code rlwl pqwl confirmation chance chhath puja travel indian railway news irctc updates

नई दिल्‍ली. भारतीय रेल देश के लाखों-करोड़ों लोगों के लिए जीवनरेखा है. ट्रेनों के जरिये लोग न केवल सफर करते हैं, बल्कि इससे व्‍यापार-व्‍यवसाय को भी बढ़ावा मिलता है. सड़क मार्ग के मुकाबले ट्रेन यात्रा किफायती और सुरक्षित भी है. इसके अलावा इससे समय की भी काफी बचत होती है. पर्व-त्‍योहार के समय लाखों की तादाद में लोग एक ही वक्‍त में ट्रेन से सफर करते हैं. खासकर छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्‍या में लोग दिल्‍ली-NCR के साथ ही देश के विभिन्‍न बड़े शहरों से बिहार और पूर्वांचल की ओर जाते हैं. रेलवे की ओर से स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, ताकि लोगों को अपने-अपने घरों तक पहुंचने में ज्‍यादा दिक्‍कत न हो. साथ ही ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मिल सके. आपको पता है वेट लिस्‍ट ट्रेन टिकट पर उसके कंफर्म होने की संभावना को लेकर महत्‍वपूर्ण संकेत होते हैं. इसे देखकर पैसेंजर समय रहते वैकल्पिक व्‍यवस्‍था कर सके.

दरअसल, ट्रेन में बुकिंग करवाने के बाद टिकट पर कई तरह के कोड लिखे होते हैं. इसके बारे में जानना बहुत जरूरी होता है, ताकि बाद में आपको असुविधाओं का सामना न करना पड़े. आम यात्रियों के लिए चार तरह के कोड काफी महत्‍वपूर्ण होते हैं. कोड से इस बात का पता चल जाता है कि संबंधित ट्रेन में आपकी सीट कंफर्म है या नहीं. साथ ही इस बात का भी पता चल जाता है कि यदि आपके पास वेट लिस्‍ट टिकट है तो वह कंफर्म होगा या नहीं. हालांकि, अक्‍सर ही यात्री इसपर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देते हैं.

RLWL
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अपना टिकट चेक कर लेना चाहिए. यदि आपके टिकट पर RLWL कोड लिखा है तो आपको सफर के लिए वैकल्पिक व्‍यवस्‍था कर लेनी चाहिए. इस कैटेगरी वाले टिकट के कंफर्म होने की संभावना काफी कम होती है. इसका फुल फॉर्म रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्‍ट टिकट होता है. संबंधित ट्रेन रूट के बीच में पड़ने वाले महत्‍वपूर्ण इंटरमीडिएट रेलवे स्‍टेशन को बताता है.

PQWL
PQWL का पूरा नाम पूल्‍ड कोटा वेटिंग लिस्‍ट होता है. आपके टिकट पर यदि यह कोड लिखा है तो समझ लीजिए कि उसके कंफर्म होने की संभावना कम है. टिकट पर लिखे इस कोड मतलब होता है कि यात्री स्‍टार्टिंग के बजाय इंटमीडिएट स्‍टेशन से यात्रा कर रहा है. इस कैटेगरी में टिकट बहुत कम ही कंफर्म होते हैं.

IGI एयरपोर्ट जाने वालों को दिवाली गिफ्ट, अब चौबीसों घंटे मिलेगी खास सुविधा, आतिशी सरकार का बड़ा फैसला

GNWL
ट्रेनों में GNWL कैटेगरी के तहत भी टिकट बुक किए जाते हैं. जिस टिकट पर यह कोड लिखा होता है, उसके कंफर्म होने के चांस ज्‍यादा होते हैं. इसका मतलब यह भी होता है कि संबंधित ट्रेन में अधिकांश टिकट ऑरिजिन स्‍टेशन से बुक होते हैं और ऐसे में टिकट कैंसिलेशन के आसार ज्‍यादा होते हैं. लिहाजा कंफर्मेंशन की संभावना अधिक रहती है.

CNF
यदि छठ महापर्व के मौके पर आप घर जा रहे हैं और आपके पास पहले से टिकट है तो उसे एक बार फिर से देख लें. जिस टिकट CNF कोड होता है, उसका मतलब यह है कि आपकी टिकट संबंधित ट्रेन में कंफर्म है. ऐसे में टिकट पर कोच नंबर के साथ ही बर्थ का नंबर भी लिखा होता है.

RAC
दूसरी महत्‍वपूर्ण कैटेगरी में RAC आता है. यदि आपके टिकट पर RAC लिखा है तो इसका मतलब होता है रिजर्वेशन अगेंस्‍ट कैंसिलेशन होता है. इसका मतलब यह है कि यदि कंफर्म टिकट वाला कोई यात्री टिकट कैंसिल कराता है तो इस श्रेणी वाले पैसेंजर्स को कंफर्म बर्थ देने में वरियता दी जाएगी. यदि RAC टिकट कंफर्म नहीं होता है तो यात्री को आधी सीट (यानी एक सीट पर दो पैसेंजर) मिलती है, ताकि वे अपनी यात्रा पूरी कर सकें.

Tags: Chhath Puja, Indian Railway news, National News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!