मध्यप्रदेश
Two bikes collided head-on | दो बाइक की आमने-सामने से हुई जोरदार भिड़ंत: मौके पर हुई दोनों चालकों की दर्दनाक मौते, अमोलपठा रोड की घटना – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोलपठा रोड़ पर दो बाइकों की भीषण भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत हो गई। सूचना के बाद अमोला पुलिस करैरा के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची थी। यहां डॉक्टरों ने दोनों की मौत की पुष्टि की। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर
.
जानकारी के मुताबिक रामपुरा गांव का रहने वाला संजय आदिवासी (25) और राजगढ़ गांव का रहने वाला बलवीर आदिवासी अलग अलग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। दोनों की बाइक गुरुवार की शाम अमोलपठा रो पर आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के रिम टूट गए। घटना में दोनों बाइक सवारों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
Source link