Ministry employees celebrated Sardar Patel’s birth anniversary | मंत्रालय कर्मचारियों ने मनाई सरदार पटेल की जयंती: पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और समक्ष दीप प्रज्जवलित किया – Bhopal News

मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ और कुर्मी क्षत्रिय उत्थान विकास समिति ने देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई। इस मौके पर संघ एवं समिति के तत्वावधान में पिछड़ा वर्ग और कुर्मी क्षत्रिय पटेल समाज के लोग
.
इस अवसर पर सरदार पटेल के देश के प्रति अमूल्य योगदान को याद किया गया और उनके प्रेरक संस्मरण नयी पीढ़ी को सुनाए गए। मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ और कुर्मी क्षत्रिय उत्थान विकास समिति की ओर से अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष केपी कुर्मवंशी, राम विश्वास कुशवाहा, सत्यनारायण सिंह, रामविलास पटेल, महेंद्र पाटीदार, राजकुमार पटेल, रामनरेश पटेल, नागेन्द्र पटेल, नरेंद्र सिंह, समयलाल पटेल, हरिश्चंद्र पटेल, रामदिनेश पटेल, केपी पटेल, दिनेश कुमार पटेल, मनोहर गौर, पूरनलाल साहू, जानकी सिंह, गीता पटेल, सुरेश प्रसाद पटेल, प्रमोद पटेल, राजबहोर पटेल, पारसमणी पटेल, समयलाल पटेल, पीएन गौर, धर्मदास पटेल, देवराज विश्वकर्मा आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Source link