People celebrated Diwali and visited the goddess at Gaj Lakshmi temple | शाजापुर का आसमान जगमगाया: लोगों ने दीपावली का पर्व मनाया, गज लक्ष्मी मंदिर में माता के दर्शन किए – shajapur (MP) News

वैभव, सुख-समृद्धि और उजाले का पर्व दीपावली गुरुवार को शाजापुर में उल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी का पूजन कर समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
.
वहीं शहर में 400 साल से अधिक पुराना गज लक्ष्मी मंदिर पर शाम के समय भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। मंदिर पर भी इसके बाद शुरू हुआ आतिशबाजी का दौर, जो देर रात तक चलता रहा। दीप पर्व को लेकर सुबह से ही बाजार में रौनक दिखाई देने लगी थी।
गज लक्ष्मी मंदिर पर लोग दर्शन करने पहुंचे।
दुकानों और प्रतिष्ठानों के बाहर आकर्षक रंगोली बनाई गई। पूजन सामग्री की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आई। धानी, पताशे, गन्ना, कमल का फूल की खूब बिक्री हुई।
शहर के किला रोड, आजाद चौक, सराफा बाजार, सोमवारिया बाजार, नई सडक, बस स्टैंड, टंकी चौराहा, महूपुरा, महूपुरा रपट, धोबी चौराहा। लोगों ने मां लक्ष्मी के साथ ही कैलेंडर, बहीखाता, कलम, दवात का पूजन भी किया।
Source link