मध्यप्रदेश

बड़े शहरों की तर्ज पर फुट ओवर ब्रिज पर लगे स्केटर और लिफ्ट, बुजुर्ग और बीमारों को मिलेगी राहत | Skater and lift on the foot over bridge on the lines of big cities, the elderly and sick will get relief


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Neemuch
  • Skater And Lift On The Foot Over Bridge On The Lines Of Big Cities, The Elderly And Sick Will Get Relief

नीमच21 मिनट पहले

नीमच का रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण हो चुका है, लेकिन अब भी यहां कई सुविधाओं की दरकार है। बड़े शहर की तर्ज पर नीमच रेलवे स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज, स्केटर और लिफ्ट लगे, ताकि बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को राहत मिल सके। हालांकि रेल समितियों की बैठक में कई बार यह मुद्दा उठा है, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई। गौरतलब है कि रेलवे ने सन 1880 में बने नीमच रेलवे स्टेशन का वर्तमान में कायाकल्प कर दिया है। नीमच-रतलाम रेल मार्ग के मीटर गैज से ब्रॉडग्रेज में अमान परिवर्तन होने के बाद रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदला है।

बीते कुछ वर्षों मैं नीमच रेलवे स्टेशन पर पहले रैंप ओवरब्रिज बना। ताकि यात्री प्लेटफार्म नं, 1 से 2 पर आवाजाही कर सके, लेकिन उसकी लंबाई बहुत अधिक होने पर बीते वर्ष ओवरब्रिज पर सीढ़ी बनाई गई और ओवरब्रिज पर आवाजाही करने वाले यात्रियों को धूप और बारिश से बचाने के लिए ओवर बिज को शेड से कवर्ड भी किया था,इसके बाद यात्रियों को प्लेट फॉर्म न. 1 से 2 पर आवाजाही करने के लिए ओवरब्रिज सुविधाजनक हो गया था। लेकिन कई यात्री ऐसे होते हैं, जो बुजुर्ग व बीमार होते हैं, जिनके लिए ओवरब्रिज पर चढ़ना-उतरना दिक्कत भरा है।

स्केटर और लिफ्ट से चढ़ना-उतरना होगा आसान

रेल मंडल, रतलाम के अंतर्गत आने वाले कई रेलवे स्टेशन ऐसे जहां यात्रियों की सुविधा के लिए स्केटर और लिफ्ट ओवरब्रिज पर लगी हुई है, जिसे देखते हुए रेल की कायाकल्प योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई जाने वाली सुविधाओं के मद्दे नजर रेल समिति की बैठक में भी पूर्व में रेल समिति में सलाहकार रहे गोविंद पोरवाल ने कई बार इस मुद्दे को उठाया।इस संबंध मैं जब पोरवाल से चर्चा की गई,तो उन्होंने बताया कि वे जब तक रेलवे समिति में सलाहकार थे, तब तक उन्होंने लिखित और मौखिक तौर पर नीमच-मंदसौर रेलवे स्टेशन पर बने ओवर ब्रिज पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्केटर और लिफ्ट की सुविधा बढाने की मांग की है।हालॉकि हर बार उनकी मांग को रेल अधिकारियों ने यह कहा कि नीमच-मंदसौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या स्केटर और लिफ्ट के मापदंडों के अनुसार नहीं आती है।

रतलाम से अहमदाबाद चले ट्रेन तो मिलेगी यात्रियों को सुविधा

पूर्व रेलवे सलाहकार पोरवाल ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक चालू हो चुका हैं ऐसे में रतलाम, मंदसौर और नीमच से अहमदाबाद की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे को रतलाम से वाया मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ व उदयपुर होते हुए अहमदाबाद ट्रेन चलाना चाहिए। इसकी पूर्व में भी मांग की जा चुकी है इस ट्रेन के चलाने से सबसे अधिक लाभ उदयपुर और अहमदाबाद उपचार के लिए जाने वाले बीमार यात्रियों और उनके परिजनों को मिलेगा साथ ही उन्हें रेल यात्रा सड़क परिवहन के मुकाबले सस्ती और सुविधाजनक रहेगी।

रेल सुमुविधा बढाने जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं

मंदसौर और नीमच जिले की रेल सुविधा में बहुत अंतर है। नीमच से होकर एक रेलवे ट्रैक रतलाम-चितौड़गढ निकलता है, जबकि मंदसौर इस रुट से जुड़ा होने के साथ ही मंदसौर जिले के सुवासरा, शामगढ और गरोठ रतलाम-कोटा डबल लाईन भी जुड़े हैं ऐसे में नीमच के मुकाबले मंदसौर में रेल सुविधा अधिक है। अगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी गम्भीरता दिखाए, तो नीमच जिले में भी रेल सुविधाओं में विस्तार हो सकता है,लेकिन रेल सुविधाओं को बढ़ाने नीमच के जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है। जिसका बड़ा उदाहरण यह है कि मीटर गेज के समय नीमच रेलवे स्टेशन से जितनी ट्रेनें गुजरती थी, लेकिन अमान परिवर्तन के बाद ट्रेनों की संख्या कम हुई हैं खासकर लंबी दूरी की यात्रा के लिए नीमच के यात्रियों को या तो कोटा या फिर रतलाम से रेल साधन उपलब्ध होते हैं|

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!