Bangladeshi players offered namaz in the hotel, Gambhir visited Maa Pitambara | बांग्लादेशी खिलाड़ियों को होटल में पढ़ाई नमाज, गंभीर ने किए मां पीतांबरा के दर्शन – Gwalior News

दतिया स्थित पीताम्बरा पीठ में पूजा-अर्चना करते भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर।
मॉल में शॉपिंग और मूवी देखने जताई इच्छा, नहीं मिली अनुमति
.
भारत-बांग्लादेश के बीच रविवार को होने जा रहे टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर शहर में एक ओर जबरदस्त उत्साह है। वहीं हिंदू संगठनों के विरोध के चलते माहौल गर्म बना हुआ है। बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने फूलबाग स्थित मोती मस्जिद जाने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद होटल से मस्जिद के रूट पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
नगर मोती मस्जिद में जुमे की नमाज का समय दोपहर 1 बजे का है। खिलाड़ी किसी मीटिंग के कारण समय पर नहीं पहुंच सके। जिसके बाद प्रबंधन के अनुरोध पर शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी ने डेढ़ बजे होटल रेडिसन पहुंचकर खिलाड़ियों को जुमे की नमाज अता कराई।
बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने शहर में मॉल में शॉपिंग करने और मूवी देखने की भी इच्छा जाहिर की थी। लेकिन सुरक्षा कारणों को देखते हुए अनुमति नहीं मिली। वहीं शुक्रवार सुबह तड़के भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पहुंचे और माई के दर्शन किए। जिसके बाद दोपहर 12 बजे की फ्लाइट से गंभीर किसी जरूरी काम से दिल्ली रवाना हो गए। वे शनिवार को ग्वालियर वापस आ जाएंगे।
आईजी बोले- बांग्लादेशी खिलाड़ियों को मस्जिद ले जाने की थी सुरक्षा-व्यवस्था
आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना के मुताबिक बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को जुमे की नमाज के लिए फूलबाग मोती मस्जिद ले जाने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई थी। तमाम पुलिस बल होटल से मस्जिद तक के रूट पर लगा दिया था। बाद में प्रबंधन की ओर से बताया गया कि होटल में ही नमाज अता कराई जा रही है।
Source link