मध्यप्रदेश

The miscreants are fearless in the rural areas of Bhind. | बाइक से आकर युवक में मारी गोली, चेहरे का जबड़ा उड़ा, ग्वालियर रेफर

भिंड2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घायल अनुज को ग्वालियर रेफर करने का दृश्य।

भिंड के देहात थाना क्षेत्र में बदमाश लंबे समय से बेखौफ हो उठे है। बदमाशों में पुलिस का डर-भय अब खत्म सा हो गया। एक बार फिर से बदमाशों ने एक युवक को टारगेट बनाया और उसके कट्‌टे से गोली मारी। युवक के गोली चेहरे में पड़ने से जबड़ा उड़ गया। यह घटना रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की है। घायल को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक अंकित शर्मा अपने छोटे भाई अनुज के साथ बाजार जा रहा था, तभी सरेराह दो बाइक पर सवार होकर बदमाश आए। बदमाशों ने दो भाइयों को घेरा और सड़क पर गाली-गालौज की। जब दोनों भाइयों ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर कट्‌टे से जानलेवा हमला किया। आरोपियों द्वारा कट्‌टे से गोली चलाई। गाेली सीधे अनुज के चेहरे पर जा पड़ी जिससे जबड़ा उड़ गया। इसके बाद बदमाश बेखौफ होकर खड़े रहे। करीब दो से तीन मिनट तक पीड़ित मौके पर झटपटाता रहा।

मामले में पीड़ित का भाई अंकित का कहना है कि इस बात की सूचना पुलिस को की गई। पुलिस भी समय पर नहीं पहुंची। बदमाशों के भय के कारण राहगीर भी जल्द मदद के लिए नहीं आए। जब बदमाश मौके से भाग निकले तक गोली से घायल अनुज को जिला अस्पताल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने तत्काल उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया।

पुलिस सुस्त, बदमाश मस्त

देहात थाना पुलिस सुस्त-सुस्त है। ऐसे में बदमाशों की सक्रिए है। वे अटेर रोड समेत दूसरे इलाकों में मस्ती से रंगदारी का टेरर जमा रहे है। क्षेत्र के मुख्य प्वाइंटों पर पुलिस नदारद रहती है। वारदात से पहले क्षेत्रीय लोग बदमाश घूमने की सूचना देहात थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह को देने के लिए कई बार फोन पर संपर्क करते है तो उनका फोन रिसीव नहीं होता। स्थानीय लोगों की बात मानें कभी कभार टीआई का फोन रिसीव होता है तो वे सीधे मुंह बात नहीं करते है। यहीं कारण है कि पिछले दिनों से क्षेत्र में वारदात बढ़ी हुई है। पुलिस की सुस्ती का कारण है बदमाश वारदात करके भाग निकलते है इसके बाद पुलिस लकीर पीटती रहती है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!