मध्यप्रदेश

Khajuraho Dance Festival:खजुराहो की धरती पर चौथे दिन दिखा घुंघरुओं का कलरव, तस्वीरों में देखें नृत्य समारोह – International Khajuraho Dance Festival Madhya Pradesh From 20 To 26 All Details About Event And Photos


खजुराहो नृत्य समारोह का चौथा दिन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के खजुराहो में चल रहे सात दिवसीय खजुराहो नृत्य समारोह में चौथे दिन घुंघरुओं का कलरव देखने को मिला। विश्व धरोहर खजुराहो मंदिर वास्तव में हमारी अमूल्य धरोहर हैं जहां पुरातन वैभव संजोया गया है। ऐसी जगह जब कोई नृत्यकार या नर्तक घुंघरू बांधकर लय के साथ एकाकार होता है तो कुदरत भी उसके साथ झूमने को आतुर हो जाती है। यही अनुभव विदेश से पधारे G-20 डेलिगेट्स और पर्यटकों को खजुराहो नृत्य समारोह के चौथे दिन हुआ। जब मलेशिया से आए रामली इब्राहीम के ग्रुप ने ओडिसी नृत्य की अविस्मरणीय प्रस्तुति दी तो वहीं तेजस्विनी साठे ने भी अपने ग्रुप के साथ कथक का कमाल दिखाया। और संयुक्ता सिन्हा के कहने ही क्या। उनकी प्रस्तुति भी चित्त को हरने वाली थी। बता दें कि ‘खजुराहो नृत्य समारोह-2023’ का शुभारंभ सोमवार 20 फरवरी को हुआ है और यह समारोह 26 फरवरी तक चलने वाला है। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!