Naigarhi police station paid tribute to the martyr | नईगढ़ी थाना पुलिस ने शहीद को दी श्रद्धांजलि: परिवार को शॉल और श्रीफल से किया गया सम्मानित, शहीद को दी गई सलामी – Mauganj News

शहीद जवान के परिवार का सम्मान, गांव में पहुंची पुलिस
मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव के निर्देशानुसार नईगढ़ी थाना पुलिस ने बुधवार को शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की और अमर शहीद को सलामी देकर सम्मानित किया। इसके बाद शहीद के परिजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
.
गौरतलब है कि नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पहरखा गांव निवासी शहीद गंगा प्रसाद मिश्रा, पिता स्वर्गीय राजाराम मिश्रा, जुलाई 1993 में छत्तीसगढ़ के रूपक्षर थाना क्षेत्र में नक्सली हमले के दौरान मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उनके सम्मान में स्थानीय पुलिस ने परिजनों का सम्मान किया।
सम्मानित परिजनों की सूची
अमर शहीद गंगा प्रसाद मिश्रा के घर पहरखा में पहुंचकर स्थानीय थाना पुलिस ने उनकी पत्नी गुलाबवती मिश्रा, बड़े भाई सूर्यमणि मिश्रा, छोटे भाई गोविंद प्रसाद मिश्रा, दूसरे छोटे भाई रामकुमार मिश्रा और चाचा को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसआई उपेंद्रनाथ तिवारी, सरपंच पहरखा प्रभाकर मिश्र और अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
पुलिस ने शहीद को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया सम्मान
Source link