DCP reached the firecracker shops of Dussehra ground and got the stuff kept outside removed, | सुरक्षा व्यवस्था जांची: दशहरा मैदान की पटाखा दुकानों पर पहुंचे डीसीपी बाहर रखा माल हटवाया – Indore News

हैदराबाद की पटाखा दुकान में लगी आग के बाद इंदौर पुलिस ने शहर के प्रमुख पटाखा बाजारों में सुरक्षा संसाधनों की जांच की। अलग-अलग टीमें बनाकर डीसीपी स्तर के अधिकारी दुकानों पर पहुंचे और माल के स्टॉक के साथ फायर सेफ्टी को लेकर दुकान संचालकों को निर्देश दि
.
जोन- 4 के डीसीपी ऋषिकेश मीना ने दशहरा मैदान स्थित पटाखा दुकानों में निरीक्षण किया। यहां एडिशनल डीसीपी आनंद यादव, एसीपी नंदनी शर्मा व अन्नपूर्णा टीआई सुनील शेजवार की टीम ने मैदान में अस्थायी तौर पर तैयार की गई पटाखा दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को जांचा।
डीसीपी मीना ने अधिक स्टॉक कर रखे पटाखा दुकानों के संचालक व कर्मचारियों को बुलाकर उनके यहां रखे फायर एक्स्टिंग्यूशर उनसे चलवा कर दिखाए। वहीं जिन दुकानों के मेन एंट्रेंस पर पटाखों का भारी स्टॉक था उन्हें हटाकर आने-जाने वालों के लिए रास्ता क्लीयर करवाया।
Source link