खाद की ऑनलाइन एंट्री और भौतिक सत्यापन में मिला अंतर, अधिकारियों ने जताई FIR की आशंका | Difference found in online entry and physical verification of fertilizers, officials expressed apprehension of FIR

- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Difference Found In Online Entry And Physical Verification Of Fertilizers, Officials Expressed Apprehension Of FIR
खरगोन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खरगोन जिले के आदिवासी क्षेत्र भगवानपुरा के किसान पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में खाद लेने के लिए जिला मुख्यालय पहुंच रहे है। इसकी जानकारी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को मिली तो उन्होंने अधिकारियों को खाद वितरण की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निर्देश के बाद खरगोन एसडीएम, कृषि विभाग और सहकारिता प्रबंधक ने भगवानपुरा क्षेत्र के पिपलझोपा गांव और बिस्टान सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया।
खाद वितरण के मामले में मंगलवार को पिपलझोपा के एक खातेदार ने सोसाइटी से यूरिया खाद नहीं देने की शिकायत की थी। इसके बाद एसडीएम ओमनारायण सिंह, सहकारिता प्रबंधक और कृषि विभाग के अमले ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दल ने खाद की ऑनलाइन एंट्री, भौतिक सत्यापन और स्टॉक रजिस्टर जांचा गया। जिसमें खाद के स्टॉक में गड़बड़ी पाई गई।
स्टॉक से अधिक मिला खाद
उन्होंने बताया कि पिपलझोपा सोसाइटी में एनपीके की ऑनलाइन एंट्री 34 बेग दर्शाई गई। जबकि भौतिक रूप से 58 बैग पाये गए। इसी तरह सिंगल सुपर फास्फेट के ऑनलाइन 218 बैग और भौतिक सत्यापन में 248 बैग मिले। सोसाइटी में एनपीके के 24 और सिंगल सुपर फास्फेट 30 बैग एक्स्ट्रा पाए गए।
बिस्टान सोसायटी के स्टॉक में भी अंतर
एसडीएम सिंह ने बिस्टान सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया। एसडीएम सिंह ने बताया कि यहां पंचनामा भी बनाया गया है। सोसायटी में उर्वरकों की स्थिति इस प्रकार रही। यूरिया 351 बैग की ऑनलाईन संख्या, स्टॉक रजिस्टर में 284 और भौतिक सत्यापन में 252 बैग मिले। कुल 99 बैग कम पाए गए। इसी तरह एमएपी की ऑनलाइन एंट्री, स्टॉक रजिस्टर में 640 बैग और भौतिक सत्यापन में 640 बेग पाएं गए। वहीं एनपीके के 336 बैग की ऑनलाइन एंट्री, स्टॉक रजिस्टर में 214 बैग और भौतिक सत्यापन में 198 बैग पाए गए। कुल 138 बैग कम पाए गए। इसके अलावा सिंग सुपर फास्फेट के 491 बैग की ऑनलाईन इंट्री, स्टॉक रजिस्टर में 476 बैग और भौतिक सत्यापन में 443 बैग पाए गए। कुल 48 बैग कम पाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ गड़बड़ियां सामने आई है। इस मामले में बुधवार को ही एफआईआर दर्ज होने की सम्भावना अधिकारियों ने जताई है।
Source link