लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू: थाने में स्टूडियो, Wi-Fi कनेक्शन का इस्तेमाल…हाईकोर्ट ने उधेड़ी बखिया, बनाई नई टीम – Lawrence Bishnoi Jail Interview Punjab Haryana High Court Studio Like Facility in Police Station

चंडीगढ़. NCP (अजित पवार गुट) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सनसनी फैला दी. अब लॉरेंस बिश्नोई के जेल वाले इंटरव्यू पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपना लिया है. साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से इंटरव्यू दिया था. हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि थाने में स्टूडियो जैसी सुविधा मुहैया कराई गई. सरकारी वाई-फाई कनेक्शन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई. कोर्ट ने आगे कहा कि ये सब तथ्य क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी की ओर इशारा करता है. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है. डीजीपी (स्पेशल) प्रबोध कुमार को इसका प्रमुख बनाया गया है. सीनियर पुलिस ऑफिसर प्रबोध फिलहाल पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग से जुड़े हैं.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 18:58 IST
Source link