DU से एम.फिल, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, इस पद को संभालने वाली बनीं पहली महिला

Success Story: इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया (IAI) ने प्रीति चंद्रशेखर को अपनी पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. वर्ष 2006 में IAI के वैधानिक निकाय बनने के बाद वह संस्था की 11वीं अध्यक्ष बनी हैं. इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उनके व्यापक पृष्ठभूमि पदों ने IAI को डेटा साइंस, क्लाइमेट फाइनेंस और इकोनॉमिक फोरकास्ट जैसे उभरते क्षेत्रों में अपनी भूमिका को मजबूत करने में मदद की है, जिससे सदस्यों को उभरती हुई बाजार मांगों को पूरा करने में मदद मिली है.
दिल्ली विश्वविद्यालय से स्टैटिक्स में एम.फिल. की डिग्री
प्रीति चंद्रशेखर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्टैटिक्स में एम.फिल. की डिग्री प्राप्त की है और वे एक प्रमाणित पेंशन एक्चुअरी हैं. बीमा और पेंशन सेक्टर में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली प्रीति चंद्रशेखर को उनके विशेषज्ञता और लीडरशिप स्किल के लिए जाना जाता है. रिस्क मैनेजमेंट और फाइनेंशियल कंसल्टेंसी में उनका योगदान एक्चुअरीज की भूमिका को मजबूत करता है, और उनकी इस पृष्ठभूमि से IAI अपने सदस्यों को बाजार की बदलती मांगों के अनुसार सक्षम बनाने के लिए नई संभावनाओं को प्राप्त करने में समर्थ होगा.
नई स्ट्रेटजी पर होगा काम
अपनी नई भूमिका के संबंध में चंद्रशेखर ने कहा कि IAI का नेतृत्व करने का यह समय विशेष है और वह क्लाइमेट फाइनेंस, इकोनॉमिक फ्लेक्सिबिलिटी और सोशल सिक्योरिटी जैसी आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिए एक्चुअरीज की भूमिका को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनके लीडरशिप में IAI भारत के इकोनॉमिक फ्लेक्सिबिलिटी और सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान देकर एक सशक्त सलाहकार संस्था के रूप में अपनी छवि बनाएगा.
ये भी पढ़ें…
सीए इंटर परीक्षा में लड़कियों का दबदबा, परमी पारेख ने किया टॉप, देखें यहां टॉपर्स लिस्ट
JEE में हासिल की रैंक 2644, IIT कानपुर से किया B.Tech, अब करने लगे हैं ये काम
Tags: Delhi University, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 17:31 IST
Source link