5.75 crore cash, 17 kg gold and bills worth 8 crore recovered from Indore businessman’s premises | आयकर छापा: इंदौर के कारोबारी के ठिकानों से मिले 5.75 करोड़ नकद, 17 किलो सोना और 8 करोड़ की हुंडियां – Indore News

टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग द्वारा इंदौर, खरगोन, रतलाम में एक साथ 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इंदौर में धनसुख राज कटारिया के घर और अन्य ठिकानों पर हुई कार्रवाई में 5.75 करोड़ रुपए नकद, 17 किलो सोने के आभूषण और 8 करोड़
.
खरगोन में दाल मिल कारोबारी नवनीत महाजन और नटवरलाल महाजन के ठिकानों से विभाग को 1.25 करोड़ नकद और 1.75 किलो सोने के जेवरात मिले। बुधवार को शुरू हुई छापे की कार्रवाई गुरुवार रात तक जारी रही। सभी कारोबारियों के बैंक लॉकर भी खोले जाएंगे। इंदौर में डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स गणेश पिंगले के नेतृत्व में रेड की जा रही, वहीं खरगोन में डिप्टी डायरेक्टर मयूर कांबले और रतलाम में डिप्टी डायरेक्टर अतुल कुमार द्वारा कार्रवाई की जा रही।
रियल एस्टेट में भी निवेश कर रखा था
इंदौर में टीम धनसुख राज के दाल मिल के कार्यालय भी पहुंची। इन्होंने दाल मिल के अलावा रियल एस्टेट में भी निवेश कर रखा था। इनके तार बड़े नेताओं से भी जुड़े हैं। विभाग के पास नेताओं को फंडिंग करने की जानकारी भी थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। खरगोन में आयकर टीम महाजन परिवार के 4 प्रतिष्ठानों पर पहुंची। इसमें श्री प्रभु ट्रेडर्स, श्री हरि इंटरप्राइजेस, राधाकृष्ण मथुरावाला दाल मिल, आरएम इशान कोल्ड स्टोरेज शामिल हैं। वहीं रतलाम में पटवा बंधुओं के घर और कार्यालय पर टीमें पहुंचीं।
Source link