मध्यप्रदेश
Jain monks reached Indore’s beggar rehabilitation center | इंदौर के भिक्षुक पुनर्वास केंद्र पहुंचे जैन मुनि: हितग्राहियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम अनुकरणीय- प्रमाण सागर जी महाराज – Indore News

जैन मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ने परदेशीपुरा स्थित भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का अवलोकन किया और वहां उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने हितग्राहियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को भी देखा और उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ने
.
मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ने इस पुनर्वास केंद्र की संचालक रूपाली जैन और सभी कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि उनका यह प्रयास समाज के लिए एक उदाहरण है। इस अवसर पर नवीन आनंद गोधा, अर्पित पाटोदी, किशोर चौकसे, सोनाली बागड़िया, सुरभि दोशी, मंजुला बागड़िया, रूपेंद्र दोशी, परम बंडी, सार्थक दोशी और संस्था प्रवेश की टीम उपस्थित थी।
Source link