‘World Pharmacist Day’ on 25th | विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 को: 18 सितंबर से 25 सितंबर तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान- अम्बर चौहान – Bhopal News

“विश्व फार्मासिस्ट दिवस” इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) मप्र के आव्हान पर प्रदेश के सभी संभागीय और जिला मुख्यालयों पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष का विषय है “वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने वाले फार्मासिस्ट,” जिसके तहत फार्मासिस्
.
- जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता।
- रोगी परामर्श।
- नशीली दवाओं के उपयोग में कमी।
- वर्तमान अच्छे विनिर्माण प्रथाओं की भूमिका।
18 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा जागरूकता अभियान
इस अवसर पर IPA मप्र के प्रदेशाध्यक्ष अम्बर चौहान ने बताया कि 18 सितंबर से 25 सितंबर तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न कॉलेजों, स्कूलों और अन्य स्थानों पर फार्मासिस्ट की उपयोगिता और महत्व को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
IPA के बैनर तले मप्र सहित पूरे देश के फार्मासिस्ट साथी आम जनता में फार्मासिस्ट की पहचान और महत्व को बताने का प्रयास करेंगे। इस कार्य में अम्बर चौहान के साथ-साथ जितेंद्र भदौरिया, विवेक मौर्य, प्रदीप पटेल, महेंद्र टांडकर, कुलदीप आर्य, ललित विश्वकर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
Source link